अयोध्या में भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण मल्हारगढ़ नगर के भवानी माता जी मंदिर में हुआ।

Shares

अयोध्या में भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण मल्हारगढ़ नगर के भवानी माता जी मंदिर में हुआ।

मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम श्री देवड़ा जी भी हुए सम्मिलित।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमित्त हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम,कारसेवकों का सम्मान कार्यक्रम एवम बजरंग अखाड़ा की बालिकाओं ने दिखाए करतब।

मल्हारगढ़।आज अयोध्या में भगवान रामलला के आगमन का इंतजार खत्म हो गया है।राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।इसी के अंतर्गत आज मल्हारगढ़ नगर के मुख्य केंद्र भवानी माता मंदिर परिसर में मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश जी देवड़ा की उपस्तिथि में भगवान राम जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण,सांस्कृतिक कार्यक्रम, कारसेवकों का सम्मान,बजरंग अखाड़ा की बालिकाओं की प्रस्तुति, विद्यालयो के बच्चो द्वारा गायन,नृत्य सहित अनेक कार्यक्रम आकर्षण के केंद्र रहे। उपमुख्यमंत्री देवड़ा जी का स्वागत भवानी माता मंदिर समिति,शनि मंदिर समिति,चारभुजा मंदिर समिति,बुर्ज हनुमान मंदिर समिति द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मंचासिन उपमुख्यमंत्री जगदीश जी देवड़ा,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत आरोग्य भारती प्रमुख डॉक्टर विष्णु सेन जी कछावा,भाजपा जिला महामंत्री पंडित राजेश जी दीक्षित,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तहसील संघचालक ओमप्रकाश जी बटवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र जी जाट,नगर परिषद अध्यक्षा शर्मिला प्रकाश जी कछावा,भाजपा नगर अध्यक्ष आशीष जी विजयवर्गीय,नगर परिषद उपाध्यक्ष राधेश्याम जी प्रजापति,विधायक प्रतिनिधि रमेश जी विजयवर्गीय द्वारा कारसेवकों का शाल, श्रीफल,पुष्पमाला द्वारा स्वागत,सम्मान किया गया। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पश्चात सामूहिक आरती,हनुमान चालीसा का पाठ किया गया एवम महाप्रसादी का वितरण किया गया।भवानी माता मंदिर मल्हारगढ़ नगर का एक मुख्य केंद्र माना जाता है,प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम रामलला के राम मंदिर आगमन का उत्साह भवानी माता मंदिर,शनि मंदिर,चारभुजा मंदिर,बुर्ज हनुमान मंदिर चोमुक्श्वर राम जानकी मंदिर राम मोहल्ला हाईवे रोड पर स्थित हनुमान मंदिर सांवरिया सेठ का मंदिर भोलेनाथ का मंदिर कुबेर देवता का मंदिर स्टेशन रोड स्थित मंशापूर्ण बालाजी मंदिर लक्ष्मीकांत मंदिर चारभुजा नाथ पोरवाल मंदिर महादेव मंदिर की युवा टोली द्वारा मंदिरों साज-सज्जा,चारो मंदिर परिसर भगवामय किए गए और सभी मंदिरों में यज्ञ हवन पूजा पाठ हरि कीर्तन ऑरतियां और परसादियों का वितरण हुआ वास्तव में यह एक आकर्षण का केंद्र बन गया है।

ALSO READ -  यश जैन मण्डल द्वारा आयोजित शिविर में व्यसन मुक्ति एवं संस्कार रेली निकालकर कर आम जन को दिया व्यसन मुक्त रहने का संदेश।

ये भी पढ़े – वन विभाग ने धार्मिक सार्वजनिक स्थानो पर पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधे लगा मनाया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment