प्रशासन द्वारा मेले के दौरान बिना सुचना के अतिक्रमण तोड़ कर समान फेंकने का मामला गरमाया

Shares

दुकानदारों ने किया विरोध लगाई गुहार, प्रशासन द्वारा मेले के दौरान बिना सुचना के अतिक्रमण तोड़ कर समान फेंकने का मामला गरमाया,ओंकारेश्वर कार्तिक मेले के चलते कुबेर भंडारी क्षेत्र में दुकान लगाकर जीविका चला रहे हैं अस्थाई दुकानों को भी प्रशासन में अतिक्रमण के नाम पर बिना सूचना दिए तोड़कर हजारों का नुकसान कर दिया महिलाओ ने चर्चा मे कहा लोन लेकर हम दुकान चला रहे थे
न्यायालय के नाम पर लोगों को यहां खोब प्रशासन द्वारा हटा या जा रहा है विधायक सांसद को भी इसकी शिकायत की है प्रशासन के आतंक को रोक लगाई जाए अन्यथा आंदोलन हेतु महिलाओं को बाध्य होना पड़ेगा

प्रशासन द्वारा मेले के दौरान बिना सुचना के अतिक्रमण तोड़ कर समान फेंकने का मामला गरमाया

अभी तक मेला भी नहीं लगा है बाहर के लोग परेशान हो रहे हैं प्रशासन के मनमानी तथा न्यायालय के नाम पर तंग किया जा रहा है जिनके द्वारा शिकायतें की जा रही है वह खुद अतिक्रमण में है उन पर प्रशासन कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा,

ओंकारेश्वर मांधाता से आकाश शुक्ला की रिपोर्ट

also read – नीमच कृषि उपज मंडी में 3 दिन अवकाश रहेगा

also read – रतलाम जिला पुलिस कप्तान श्री राहुल कुमार लोढ़ा की जिले की पुलिस को मिल रही लगातार सफलता

Shares
ALSO READ -  कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ ने अति वर्षा से नष्ट हुई फसलों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सोपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment