हर्षोल्लास के साथ मना ग्राम मोड़ी में दशामाता का पावन पर्व

हर्षोल्लास के साथ मना ग्राम मोड़ी में दशामाता का पावन पर्व

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

हर्षोल्लास के साथ मना ग्राम मोड़ी में दशामाता का पावन पर्व

मोड़ी :- ग्राम मोड़ी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ दशामाता का पावनपर्व मनाया गया । जिसमें सोमवार प्रातः काल से महिलाओं द्वारा सजधजकर रंग बिरंगी कलर के नये नये वस्त्र पहनकर पूजन सामग्री की थाली हाथों में लेकर अपने अपने घरों से निकलकर महिलाएं गाव मोड़ी के बस स्टैंड के समीपव्रती में स्थित शिव मंदिर पर पहुँची जहाँ सुहागिन महिलाओं द्वारा पीपल माता की पूजा अर्चना कि गई ।जिसके साथ ही मन्दिर पर उपस्थित पुजारी ओम जी रामावत द्वारा दशामाता कथा का वाचन भी किया गया । जिसमें गाव की सैकड़ों महिलाओं ने कथा का श्रवण भी किया एवं प्रातः काल से लेकर सांय काल तक महिलाओं ने पूजन के साथ साथ कथा भी सुनी साथ ही ग्रामीण महिलाओं द्वारा दशामाता से सबको निरोगी रखने बीमारिया और दरिद्रता से निजात पाने एवं अपने गाँव सहित घर परिवार में सुख शांति की प्रार्थना करते हुये ।पीपल के वृक्षों की पूजा भी की । जिसके साथ ही ग्राम मोड़ी में कही अलग -अलग जगह पीपल माता की पूजा अर्चना की गई । जिसमें उपस्थित ग्रामीण महिला-सुनीता जैन , वर्षा जैन ,प्रीति जैन ,काजल जैन सहित गाँव की सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही।

अंकित जैन मोड़ी

ये भी पढ़े – कुकडेश्वर में पीपल माता की पूजा अर्चना: आस्था, श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम

Shares
ALSO READ -  पद्मावती महिला मण्डल महिलाओं ने किलेश्वर बालाजी मंदिर में हर्ष उल्लास से किया अन्नकूट का आयोजन
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *