श्री भेरुनाथ की नगरी झांतला में सिंगोली रतनगढ़ धाकड़, समाज, का,ऐतिहासिक, सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न।
सामूहिक विवाह सम्मेलन से, समाज में नई, जागृति व चेतना जागृत होती हैं। विधायक सकलेचा
सम्मेलन में 60 जोड़े, दांपत्य सूत्र में बंधे,तकरीबन चालिस से,पचास हजार पब्लिक ने भाग लिया
श्री भेरुनाथ की नगरी झांतला में सिंगोली रतनगढ़ क्षेत्र का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन 2 फरवरी रविवार बसंत पंचमी को संपन्न किया गया। जिसमें 60 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे उक्त सामूहिक विवाह सम्मेलन में 40 से 50 हजार पब्लिक ने भाग लेकर सम्मेलन को ऐतिहासिक भव्यता प्रदान की। उक्त सामाजिक विवाह सम्मेलन में क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सकलेचा धाकड़ युवा प्रदेश अध्यक्ष समुद्र पटेल, धाकड़ समाज की डीपी धाकड़ रतलाम जन नेता व किसान नेता राजकुमार अहीर प्रदेश कांग्रेस सचिव सत्यनारायण पाटीदार, इंजीनियर कन्हैया लाल धाकड़ भाजपा सिंगोली मंडल अध्यक्ष राधेश्याम मेघवंशी, बद्री लाल धाकड़ कंजार्डा, नगर पंचायत सिंगोली अध्यक्ष सुरेश चंद भाया, उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़, ब्लॉक कांग्रेस सिंगोली अध्यक्ष मनीष जैन, समिति अध्यक्ष नानालाल धाकड़, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बालकिशन धाकड़
पूर्व जनपद उपाध्यक्ष शांतिलाल धाकड़ सरपंच प्रतिनिधि विनोद धाकड़, जनपद प्रतिनिधि राजेश शर्मा आदि कई समाज के पदाधिकारी नेता व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर ओमप्रकाश सकलेचा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज से एकता व समरसता का भाव जागृत होता है। पहली बार समाज व सरकार का संयुक्त व सामूहिक विवाह सम्मेलन धाकड़ समाज ने किया यह धाकड़ समाज की अच्छी सोच है। जिसमें 19 बेटियों को मुख्यमंत्री कन्यादान के तहत उन 49 हजार रुपए दिए जाएंगे यह जिले का ऐतिहासिक सामूहिक विवाह सम्मेलन है। सरकार व समिति द्वारा किया गया प्रयास सोने पर सुहागा है। सब मिलकर यदि कार्यक्रम करते हैं। तो कार्यक्रम भव्य व ऐतिहासिक होता है। कन्यादान सबसे बड़ा दान होता है। में नव दांपत्य जोड़ो के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
इस अवसर पर डीपी धाकड़ रतलाम पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कहा कि नव जीवन की शुरुआत करने वाले जोड़ों को शुभकामनाएं सात फेरो के साथ वचन लेकर जीवन की शुरुआत में मंत्रो द्वारा अग्नि,व ईश्वर को साक्षी मानकर एक-एक वचन जीवन में महत्वपूर्ण होता हैं। जीवन में सात वचन झगड़ा खत्म करते हैं। यज्ञ में आहुति देते हैं। उससे,वातावरण शुद्ध होता है। जिससे 36 करोड़ देवता खुश होते हैं। जिससे सुख समृद्धि शांति आती है। बीमारियों से मुक्ति मिलती है। सामाजिक एकता जरूरी है। जिससे हम समाज सुधार कर सकते हैं। जब किसी पर तकलीफ आती है। तब हमें संगठित रहना चाहिए और उसकी मदद करना चाहिए।
इस अवसर पर किसान व जन,नेता राजकुमार अहीर ने कहा की उक्त धाकड़ समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में यह जन सेलाब इस सम्मेलन की सफलता व सार्थकता बताता है। समिति द्वारा जो यह भव्य वह ऐतिहासिक कार्यक्रम झांतला में किया गया जिससे इस ग्राम का नाम राजस्थान मध्य प्रदेश के इतिहास में लिखा जाएगा। नवविवाहित जोड़े जीवन की शुरुआत करेंगे उनका जीवन सुखमय व सुखी हो अपने माता-पिता वह समाज की सेवा करें पूर्व में भी यहां भेरुजी का जो ऐतिहासिक कार्यक्रम किया गया उसके लिए भी सभी को बधाई।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को नई दिशा व उन्नति प्रगति के पथ पर ले जाता है। आगे भी समाज को कुरितियों को समाप्त कर जागरूकता का परिचय देते रहे इस प्रकार के आयोजन से समाज के करोड़ों रुपए की बचत होती है। मृत्यु भोज भी सीमित करें और जो समाज में प्रतिभा का सम्मान किया उसके लिए समिति बधाई की पात्र हैं। पाटीदार ने अपनी ओर से समिति को 51000 दिए वह सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर समाज युवा संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष,व कांग्रेस नेता समुद्र पटेल सिंगोली नगर पंचायत उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ कन्हैयालाल इंजीनियर बद्री लाल पटेल कंजाडा भाजपा मंडल सिंगोली अध्यक्ष राधेश्याम मेघवंशी जनपद प्रतिनिधि राजेश शर्मा ने भी इस आयोजन को लेकर अपने सार,गृभींत विचार रखें। इस अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष नानालाल ठरना का सफल आयोजन पर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में स्वागत सम्मान समिति अध्यक्ष नानालाल ठरना ओमप्रकाश धाकड शेहनातलाई द्वारा किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन अध्यापक नेमीचंद धाकड द्वारा किया गया। सिंगोली रतनगढ़ क्षेत्र का भेरुनाथ की नगरी में ऐतिहासिक धाकड़ समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन झांतला के इतिहास में एक नए अध्याय की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। जिससे इस धार्मिक नगरी का नाम प्रदेश के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों लिखा जाएगा।
इस कार्यक्रम में समिति के बंसीलाल धाकड़ घन श्याम,धाकड़, लादू लाल धाकड़, छितरमल धाकड़,सुगनचंद, धाकड़ डॉक्टर पूरण धाकड़, जगदीश धाकड, आसाराम, धाकड़, जमनालाल धाकड़, गोपाल धाकड़ ,गोपाल ठरना, अर्जुन धाकड़ राधेश्याम धाकड़, भेरूलाल धाकड़ राजेश धाकड़, बबलू धाकड़ ,रामनिवास धाकड़, राधेश्याम धाकड़ रामलाल धाकड़ ओंकार लाल बावतिया शंभू लाल नेताजी, विनोद धाकड़, घनश्याम धाकड़ ,नंदकिशोर धाकड़ विनोद धाकड़ गोपाल पूरण सचिव भरत मंत्री, डॉ भरत राधेश्याम सरपंच प्रकाश पटेल, बंसीलाल धाकड़ ,प्रकाश चंद धाकड़ शोभा लाल धाकड़ शिवलाल धाकड़ , दिनेश धाकड़,आदि समिति सदस्यों के साथ वरिष्ठ पत्रकार एसपी व्यास, निर्मल मुंदडा रतनगढ़, महेंद्र सिंह, निरंजन शर्मा , मुकेश माहेश्वरी, राजेश कोठारी , ख्वाजा हुसैन सिंगोली, सतीश सेन, एमडी मंसूरी, रतन सोलंकी, झांतला का सराहनीय योगदान रहा है। आभार प्रदर्शन किसान नेता बालकिशन धाकड लाडपुरा द्वारा किया गया।
सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती
ये भी पढ़े – श्री नामदेवजी टांक क्षत्रिय (दर्जी) समाजजनो ने संत शिरोमणी श्री नामदेव का मनाया जन्मोत्सव