अवैध नाव संचालन करते नाविकों से लगभग 30000 की वसूली कर वसूली कर शासन को पहुंचाया लाभ

Shares

पुनासा एसडीएम, नगर परिषद ओंकारेश्वर तथा पुलिस थाना मांधाता ने संयुक्त कार्यवाही कर अवैध नाव संचालन करते नाविकों से लगभग 30000 की वसूली कर वसूली कर शासन को पहुंचाया लाभ, तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में पुलिस प्रशासन के द्वारा स्थानीय घाटों पर पुरे दल-बल के साथ पहुचकर मनमाने तरीके से और अवैध नाव संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 6 नाव संचालकों के विरुद्ध कुल 30 हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया। जिनमें नाव संचालकों द्वारा मानक प्रक्रिया जैसे लाईफ जैकेट का उपयोग न करने, प्रतिबन्धित घाट पर से नाव संचालन करने पर उक्त जुर्माना राशी लगाई गई तथा इसके अतिरिक्त 02 नावों के ईजन जप्ती की कार्यवाही की गई, जिनमें एक नाव अवैध होना पाई गई व दूसरी नाव में नाबालिक द्वारा नाव का संचालन करने से इंजन जप्ती की कार्यवाही की गई।प्रशासन ने पूर्व में भी नाविक संघ के अध्यक्ष एवं नाविकों को स्पीकरों से भी सुचना से अवगत कराया था उसके बावजूद लापरवाही के कारण खंडवा जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने असवैधानिक तरीके से संचालित नाव पर संवैधानिक अधिनियम की धाराओं से कार्रवाई कि है, कार्रवाई करके 30 हजार रुपए की वसूली करके शासन को लाभ पहुंचाया है तथा आगे भी लगातार कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही में राजस्व विभाग से एसडीएम बजरंग बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार सस्त्या, थाना मांधाता से थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन, एएसआई खोड़े, एएसआई नागराज, एएसआई बड़ोले, नगर परिषद से आरआई नीरज रावत, पटवारी अमित उपस्थित रहे।

खंडवा जिले से मिश्रीलाल कोहरे की रिपोर्ट

ये भी पढ़े – कलेक्टर श्री सिंह ने जिला अस्पताल के निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment