सिंगोली:- वन विभाग द्वारा मार्ग भटककर बरडावदा गाँव पहुंचे नीलगाय के बच्चे का रेस्क्यू कर जंगल छोड़ा, जंगल में अपने परिवार से बिछुड़ मार्ग भटककर ग्राम बरदावड़ा में पहुंचे नीलगाय के बच्चे का सरपंच पति दिनेश धाकड़ की सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी रतनगढ़ पी.एल.गहलोत, सिंगोली डिप्टी रेंजर बापूलाल दायना के निर्देशानुसार तत्काल वनरक्षक सदा शिव धाकड़ मौके पर पहुंचे और देखा की एक नीलगाय का बच्चा जिसके पीछे आवारा कुत्ते लगे हुए थे जिसको आवारा कुत्तो ने घायल कर दिया था मौके पर पहुँच बचाव कर प्राथमिक उपचार करवा कर उसे सुरक्षित उसके परिवार के बीच जंगल में छोड़ा
इसमें सरपंच पति दिनेश धाकड़ और ग्रामीण लोकेश धाकड़ गोरक्षक सुखलाल धाकड़ का सराहनीय योगदान रहा जिनकी मदद से यह रेस्क्यू सफलता पुर्वक सफल हुआ
महेंद्र सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
ये भी पढ़े – संयुक्त टीम ने नगर में मिट,मटन,चिकन अंडा की दुकानो का संयुक्त निरीक्षण किया
वन विभाग द्वारा मार्ग भटककर बरडावदा गाँव पहुंचे नीलगाय के बच्चे का रेस्क्यू कर जंगल छोड़ा
WhatsApp Group
Join Now