मांधाता ओंकारेश्वर। देवउठनी एकादशी पर ओंकारेश्वर से शुरू हुई पांच दिवसीय पंचक्रोशी यात्रा अपने दूसरे पड़ाव पर ग्राम टोकसर पहुंची। जहां सुबह से हजारों यात्रियों को नर्मदा पर उतरने के लिए प्रशासन द्वारा बनाई व्यवस्था के अनुसार कार्य किया जा रहा है।एडिशनल एसपी और एसडीएम लगातार यात्रियों को छोड़े जाने वाले कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे है। गुरुवार को तीर्थ नगरी ओकारेश्वर से शुरू हुई पंचक्रोशी यात्रा अपने दूसरे पड़ाव पर सनावद से टोकसर के लिए रवाना हुई।
जहां टोकसर में नर्मदा पार उतरना प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण चुनौती है। जहां पर प्रशासन द्वारा सुबह 9 बजे से 30 से अधिक नाव के जरिए हजारों यात्रियों को छोड़ा जा रहा है। एसडीएम प्रदीप कुमार सोनी ने बताया कि 30 से अधिक नाम में 16 सवारी को बिठाकर लाइफ जैकेट पहनाने के साथ ही यात्रियों को नर्मदा पार छोड़े जाने का कार्य किया जा रहा है। इसमें राजस्व विभाग स्वास्थ्य विभाग मंडी वन विभाग एवं अन्य विभागों को जवाबदारी दी गई है। एडिशनल एसपी सिंह बारिया ने बताया कि पुलिस द्वारा यहां पर आने वाले हजारों यात्रियों की सुरक्षा एवं उनके आने-जाने की व्यवस्था को देखते हुए बेरिगेट लगाकर इस बार व्यवस्था बदली गई है। साथ ही यहां पर आसानी से यात्री अपने गंतव्य में जाकर नर्मदा पर कर सके इसको लेकर व्यवस्था की गई है।
8 से अधिक थाना प्रभारी एसडीआरएफ की टीम सहित पुलिस अमला लगातार व्यवस्था में लगा हुआ है। यात्रियों की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई कोताही ना रहे इस बात को लेकर विशेष नजर रख रहे हैं।
ओंकारेश्वर मांधाता से आकाश शुक्ला की रिपोर्ट
also read – प्रशासन द्वारा मेले के दौरान बिना सुचना के अतिक्रमण तोड़ कर समान फेंकने का मामला गरमाया
also read – AAJ KA RASHIFAL: 24 नवंबर 2023 का राशिफल जाने कैसी है आज की आपकी राशि