खड़ी फसल में लगी आग हजारों रुपए की गैंहू की फसल जलकर भस्म हो गई।
नगर परिषद सरवानियां के फायर फाइटर सहित ग्रामीण जनों की मदद से आग पर काबू पाया।
सरवानियां महाराज। समीप स्थित ग्राम ढाबा की कृषक श्रीमती शांतिबाई चंपालाल वीरवाल के खेत में खड़ी लगभग चार बिघा की गैहू की फसल जलकर भस्म हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जावद तहसील की ग्राम पंचायत आमलीभाट के पटवारी हल्का ढाबा में पकी हुई गैंहू की खड़ी फसल अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण जलकर भस्म हो गई। सुचना पर सरवानिया महाराज नगर परिषद के फायर फाइटर ने मोके पर पहुंच कर ग्रामीण जनों की मदद से आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाया जाता इससे पहले ही करीब चार बिघा गैंहू की खड़ी फसल तो जलकर भस्म हो गई थी । कृषक शीवलाल वीरवाल ने बताया कि शुक्रवार को प्रातः 10: 30 बजे अचानक आग लगने की खबर मिली जिसके बाद खेत पर जाकर देखा तो खड़ी फसल जल रही थी, सुचना पर फायर फाइटर ने ग्रामिणो की मदद से आग पर काबू पाया। आगजनी के चलते हजारों रुपए का नुक़सान हो गया है। आगजनी की खबर से कृषक शांतिबाई चंपालाल वीरवाल के खेत पर लोगों की भीड़ लगी गई तथा ग्रामीणजन स्थानीय पानी के टेंकर लेकर खेत पर पहुंचे थे लेकिन आग के विकराल रूप के कारण आग को बुझाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।
ये भी पढ़े – विश्व गोरैया दिवस व चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर