आगामीश्रावण मास की व्यवस्था एवं सिंहस्थ 2028 को लेकर संभागयुक्त ने ली ओंकारेश्वर में बैठक।
पवित्र श्रावण मास 22 जुलाई सोमवार से प्रारंभ होने वाला है I हाथरस कीघटना के बाद धार्मिक आयोजनों की व्यवस्थाओं , सुरक्षा के लिए प्रशासन सतर्क हो गया है I श्रावण मास मैं उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन ज्योतिर्लिंग तीर्थ नगरी की व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के लिए तैयारी में जुट गया है I इसी क्रम में संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने खंडवा खरगोन जिले के 16 विभागों के प्रमुखों के साथ एनएचडीसी गेस्ट हाउस में बैठक की I बैठक में इंदौर ग्रामीण आईजी अनुराग सिंह, खरगोन रेंज डीआईजी अतुल सिंह, खंडवा कलेक्टर अनूप सिंह, एसपी मनोज राय खरगोन एसपी धर्मराज मीणा बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे I
बैठक में पूर्व संभाग आयुक्त आईजी कलेक्टर ने ज्योतिर्लिंग मंदिर ओंकारेश्वर ममलेश्वर गर्भ गृह व घाटों , कोठी हेलीपैड और अन्य पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया I
ओकारेश्वर पहुंचे संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा मैंने और आईजी इंदौर, डीआईजी खरगोन, खंडवा के कलेक्टर, एसपी और सभी विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चर्चा की I हम लोगों ने मंदिर परिसर का भी पैदल चलकर आवलोकन किया है।हमारा उद्देश्य यह है कि सावन के पहले दर्शनार्थियों के लिए क्या कुछ सुविधा कर सकते हैं I आने-जाने की ट्रैफिक का अरेंजमेंटकरना , ओंकारेश्वर की पार्किंग व्यवस्था , मंदिर एवं गृभ गृह मे दर्शन के लिए जो लाइन लगती है उसमें सरलता से भक्त दर्शन कर सकें एवं सारी व्यवस्थाओं का अपने स्तर पर विस्तार को देखा I सीसीटीवी कंट्रोल रूम के विस्तार के बारे में भी विचार विमर्श किया जिसमें सारे विभाग के अधिकारी एक जगह ही बैठ कर अवलोकन व्यवस्थाओं का जायजा ले सके जिसमें महिला कर्मचारी, अधिकारीयों को भी तैनात किया जाएगा I
श्रावण में ट्रेफिक कंट्रोल के लिए खंडवा, खरगोन के कलेक्टर, एसपी से चर्चा हुईं है जिसमें वाहनों की अधिकता होने पर पार्किंग व्यवस्था को भी संभालेंगे और कुछ समय के लिए भीड़भाड़ को देखते हुए मोरटक्का सनावद बड़वाह में में भी पार्किंग की व्यवस्था के इंतजाम किए जाएंगे I होल्ड पर रखने के बाद ओंकारेश्वर में उनकी एंट्री दी जाए ताकि ओंकारेश्वर में जो क्राउड कंट्रोल हो सके तथा बेहतर तरीके से यातायात व्यवस्था कंट्रोल हो सके I
संभाग आयुक्त ने बताया कि कलेक्टर, एसपी, एसडीएम सारे लोगों ने मिलकर आपस में इसको समझा है आगे और विस्तार से इसमें क्या कुछ व्यवस्था कर सकते हैं और जो स्थानीय जनप्रतिनिधि, मीडिया इन सभी से हम लोग चर्चा करके और जो नाविक है उनको भी हम लोग चर्चा करके एसडीआरएफ द्वारा कुछ ट्रेनिंग दिलाकर आई कार्ड जारी करके घाटों पर सुरक्षा में सहयोग लेंगे और उसके साथ ही जो मन्दिर कर्मचारी है ,पुजारी हैं, पंडित हैं ,इत्यादि जो भी हैं और उनके आसपास और भी जो रहने वाले लोग हैं उन सभी लोगों से सहयोग लिया जाएगा।
आने वाले सावन माह में समस्त प्रकार की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए बैठक एनएचडीसी में आयोजित की गई जिसमें खंडवा एवं खरगोन के लगभग 16 विभागों के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए I
मिश्रीलाल कोहरे ओंकारेश्वर….
ये भी पढ़े – मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार का पुल, पुल से गुजरने के लिये ₹2500 की रिश्वत दी जाती है