विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर महिला मंडल का हुआ गठन

शिव के धार्मिक दर्शन में जीवन की विविधता दिखाई देती है – सांसद श्री गुप्ता

मंदसौर

Shares

शिव के धार्मिक दर्शन में जीवन की विविधता दिखाई देती है – सांसद श्री गुप्ता

मंदसौर- सोमवार को श्री जांगिड़ ब्राह्मण सुतार पंचायत चंद्रपुरा के तत्वाधान में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के दूसरे दिन क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्ता के मुख्य अतिथि में महा आरती का आयोजन किया गया इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रामादेवी गुर्जर ने उपस्थित होकर समाज जनों एवं क्षेत्र के नागरिकों की उपस्थिति में भगवान श्री चारभुजा नाथ की मां आरती कर चल रहे शिव प्राण प्रतिष्ठा उत्सव पर पूजा अर्चना की इस अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि शिव का जीवन दर्शन हमारे जीवन के आसपास होने वाले घटनाक्रम से जुड़ा हुआ दिखाई देता है शिव की आराधना करने का मतलब समाज की विषमता को समाप्त करना है समाज द्वारा शिव परिवार के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के आयोजन पर हार्दिक बधाई उनका यह प्रकल्प पूरा हो और शिव मंदिर क्षेत्र में आराधना का केंद्र बने यही कामना है सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि समाज के वरिष्टयान एवं ट्रस्ट के पदाधिकारी चारभुजा नाथ चंद्रपुर मंदिर परिसर एवं क्षेत्र के विकास के लिए जो भी योजना बना कर देंगे उसे पूर्ण करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रामादेवी गुर्जर ने उपस्थित धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चारभुजा नाथ मंदिर काफी पुराना एवं प्राचीन मंदिर है इसके आसपास लगी हुई भूमि के विकास के लिए नगर पालिका के माध्यम से विकास की जो भी योजनाएं आवश्यक होगी उसे पूर्ण किए की जावेगी क्षेत्रीय पार्षद जो भी योजना बना कर देंगे उसे लागू करने का प्रयास किया जावेगा क्षेत्र के पार्षद प्रतिनिधि शैलेंद्र गोस्वामी ने कहा कि श्री चारभुजा नाथ मंदिर वर्षों पुराना मंदिर है इसकी अपनी एक धार्मिक पहचान है और यही कारण है कि यहां पर इनको काफी मानता है श्री जांगिड़ ब्राह्मण सुथार पंचायत समाज ने इस मंदिर के विकास के लिए जो भी प्रकल्प लिए हैं उसे पूरा करने का में प्रयास करूंगा मंदिर से लगी हुई भूमि पर नाला बनाने का प्रस्ताव बनाकर शीघ्र ही नगर पालिका अध्यक्ष को दिया जाएगा इसके अलावा मंदिर के सामने नाली निकालने का भी प्रस्ताव भेजा जाएगा ताकि पूरा परिसर साफ सुथरा रहे एवं आने वाले दर्शनार्थियों को किसी भी तरह की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों ने चारभुजा नाथ भगवान की आरती की एवं पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा के हवन में आहुति प्रदान की उक्त शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान यज्ञ आचार्य श्री विष्णु जी शर्मा के मार्गदर्शन में चल रहा है कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों अतिथियों का श्री जागीर ब्राह्मण सुतार पंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक झलोया उपाध्यक्ष मांगीलाल झटवा उपाध्यक्ष बंशीलाल झलोया कोषाध्यक्ष रणछोड़ हसवार सचिन चंद्रशेखर तिवारी सह सचिव भेरूलाल झटावा ट्रस्टी अशोक  सवार राधेश्याम झटावा राजेश धारणिया अनिल तिवारीअंगिरा ऋषि शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष अर्जुन झलोया उपाध्यक्ष दीपक गाजवा पार्षद कोषाध्यक्ष राजेश धारणिया सचिव शरद तिवारी सहसचिव गौरव झलोया ट्रस्टी डॉक्टर श्याम तिवारी जितेंद्र शर्मा आशीष झटावा  योगेंद्र हसवार पंकज गजवा मनीष किशोर शर्मा महिला समिति के अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी तिवारी उपाध्यक्ष शीतल झलो या श्रीमती संतोष झटावा श्रीमती मोनिका झलोया सचिव श्रीमती शशि झलोया सह सचिव श्रीमती वीणा तिवारी कोषाध्यक्ष ज्योति तिवारी आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक झलोया ने किया आभार सचिव श्री चंद्रशेखर तिवारी ने माना। 

ALSO READ -  अज्ञात कारणों से पेड़ पर अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने फांसी लगा की आत्महत्या पुलिस जुटी जांच में

ये भी पढ़े – विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर महिला मंडल का हुआ गठन 

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *