मोरटक्का में नर्मदा ब्रिज पर आईसर वाहन खराब हो जाने के कारण लगा लंबा जाम।

अंग्रेजों के जमाने का बना रेलवे ब्रिज को तोड़कर रेलवे नई ब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है

खंडवा

Shares

अंग्रेजों के जमाने का बना रेलवे ब्रिज को तोड़कर रेलवे नई ब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, मध्य प्रदेश के मोरटक्का ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर मंदिर के तर्ज पर आकार लेने लगा मोरटक्का रेलवे स्टेशन।
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग आने जाने वाले तीर्थ यात्री एवं पर्यटकों के लिए रेलवे आधुनिक सुविधाओं से लेस नवीन ओंकारेश्वर रोड स्टेशन बनाने जा रहा है
दिलचस्प बात है कि स्टेशन की इमारत को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के तर्ज पर डिजाइन किया गया है। नए ओंकारेश्वर रोड स्टेशन को मंदिर की डिजाइन पर बनाया जा रहा है।
बनने के बाद यह स्टेशन किसी भव्य मंदिर से कम नहीं दिखाई देगा।
“मोर घड़ी गांव में 560 मीटर लंबा बनेगा नवीन रेलवे स्टेशन”
जानकारी के अनुसार नया रेलवे स्टेशन 560 मीटर लंबा होगा। दो प्लेटफार्म के साथ तीन रेल लाइन भी डालेगी जिसमें एक मेंन लाइन होगी। वहीं प्लेटफार्म भी हाई लेवल के बनेंगे।
रतलाम खंडवा ब्रॉड गेज प्रोजेक्ट के तहत महू- सनावद के बीच ही काम बचा हुआ है। सन 2026 तक सना वद- बड़वाह, -बलवाड़ा- महू तक रेलखंड पर अलग-अलग टेंडर जारी कर रतलाम मंडल को इस प्रोजेक्ट को पूरा कराना है। मोर घड़ी गांव में नवीन स्टेशन बनाया जा रहा है जो जमीनी सतह से लगभग 2 मीटर ऊंचाई पर आकर ले रहा है। खास बात यह है कि स्टेशन में प्रवेश के लिए अंडरपास से होकर आना होगा यहां बन रहे दो प्लेटफार्म को आपस में कनेक्ट करने के लिए पैदल पुल की जगह अंडर पास बनाया जाएगा। सनावद और ओंकारेश्वर रोड के बीच 10 ब्रिज बनने हैं इसमें से 9 ब्रिजो का काम शुरू हो चुका है।
रेल लाइन के साथ-साथ दोनों ओर नाली भी बनाई जा रही है। जिसमें बारिश का पानी की निकासी हो सके।
मिलेगी जाम से मुक्ति”
स्टेशन के पास ही मोरटक्का रेलवे फाटक- 274 पर अंडर पास बनाया जाएगा।
ऊपर से रेल लाइन और नीचे से वाहन गुजरेंगे इस कारण यहां लगने वाले जाम से लोगों को भी मुक्ति मिलेगी।

मध्य प्रदेश ओंकारेश्वर मांधाता से आकाश शुक्ला

ALSO READ -  हैदराबाद हिसार एक्सप्रेस में रेल यात्रियों की बिगड़ी तबीयत

also read ~ मोरटक्का में नर्मदा ब्रिज पर आईसर वाहन खराब हो जाने के कारण लगा लंबा जाम।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *