नागरिक सुरक्षा टीम द्वारा जाखम बांध के बैक वाटर से वृद्ध नाथू मीणा की लाश को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

Shares

नागरिक सुरक्षा टीम द्वारा जाखम बांध के बैक वाटर से वृद्ध नाथू मीणा की लाश को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

प्रतापगढ़ दिनांक 18.10.2024 आपदा प्रबंधन कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी गजेन्द्रपाल डूंगरवाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10:11 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय के कंट्रोल रूम पर सूचना मिली की धमोत्तर थाना क्षेत्र के गांव केसरपुरा में नदी में एक व्यक्ति नहाते समय पैर फिसलने से गिर जाने की सूचना प्राप्त हुई जिसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर विनय पाठक के निर्देशानुसार नागरिक सुरक्षा इंचार्ज उमेश कुमार रैदास के निर्देशन में रेस्क्यू टीम ने आवश्यक उपकरणों सहित घटनास्थल हेतु रवाना होकर नागरिक सुरक्षा रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के पश्चात प्रभारी विनोद कुमार बंजारा के नेतृत्व में टीम के रोशनलाल,वीरेंद्र मेघवाल,देवेन्द्र मीणा, सौभागमल,कंवरलाल,हरिओम, द्वारा रेस्क्यू कार्य चलाकर नदी में से लाश को बाहर निकाल कर पुलिस को सुपुर्द कर दी गई मृतक का नाम नाथू मीणा पिता पदमा मीणा जाति मीणा उम्र 65 निवासी केशरपुरा थाना धमोत्तर के रूप में पहचान हुई मौके पर धमोत्तर थाना के बारावरदा चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक प्रेमलाल मीणा मय जाब्ता हैड कांस्टेबल बसंती लाल,कांस्टेबल आशीष कुमार जैन,मदन,दसरथ मौके पर उपस्थित रहे। बारावरदा चौकी प्रभारी ने बताया कि वृद्ध एक दिन पूर्व घर से लापता था जिसके कपड़े नदी के किनारे पर पड़े हुए थे जिसके आधार पर सर्च रेस्क्यू किया गया जिसमें वृद्ध की लाश को नदी रिकवर कर लिया गया।

ब्यूरो चिफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – स्वर्णकार समाज ने हर्षोल्लास से मनाई अपने आराध्य महाराजा अजमीढ़ जी की जयंती नगर मे निकली भव्य शोभायात्रा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment