आर्ट ऑफ लिविंग परिवार मनाएगा परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर का जन्म दिवस, 11 से 13 मई तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम
मंदसौर-आर्ट ऑफ लिविंग मंदसौर द्वारा परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। आज आर्ट ऑफ लिविंग केंद्र नंदा पैलेस, नंदा नगर पर साधकों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पूज्य गुरुदेव के जन्मोत्सव को गरिमामय एवं सेवा प्रकल्पों के साथ मनाने का संकल्प लिया गया ।
कार्यक्रमों के अंतर्गत 11 मई को प्रभात फेरी प्रातः 6 बजे बीपीएल चौराहा से निकाली जाएगी एवं सायंकाल वृद्धाश्रम तथा अनामिका आश्रम में सेवा प्रकल्प के तहत सत्संग एवं फल वितरण किया जाएगा। 12 मई को प्रातः गौशाला नवलखा बीड़ पर हरा चारा गायों को दिया जाएगा तथा दोपहर 1 बजे से नाहटा चौराहा के समीप शरबत वितरण किया जाएगा।
गुरुदेव के जन्मदिन पर 13 मई को ‘आनंदम’ , कलेक्टर कार्यालय रोड पर प्रातः 6 बजे से सभी साधकों को साधना (सुदर्शन क्रिया) कराई जाएगी, तत्पश्चात रक्तदान-महादान शिविर का आयोजन किया जाएगा। दोपहर में रेल्वे स्टेशन पर जल सेवा प्रकल्प रखा गया है।
रात्रि 8 बजे से भव्य सत्संग का आयोजन होगा।
आर्ट ऑफ लिविंग परिवार मंदसौर ने सभी साधकों से अनुरोध किया है कि सभी कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर पूज्य गुरुदेव के जन्मोत्सव कार्यक्रम को शानदार तरीके से मनाने में अपना बहुमूल्य समय एवं योगदान दें ।
ये भी पढ़े – किसान श्री घनश्याम पाटीदार जैविक खाद निर्मित कर अफीम कृषकों को करते हैं विक्रय