स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत पालिथिन प्रतिबंध की कार्यवाही की गयी।
डीकेन। स्थानीय नगर परिषद डीकेन द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत एवं श्रीमान श्रीमान कलेक्टर महोदय द्वारा दिये गये आदेशानुसार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद डीकेन के निर्देशन में निकाय कर्मचारियों द्वारा नगर में पालिथिन जब्ती की कार्यवाही की गयी। जिसमें पालिथीन जब्ती के साथ चालानी कार्यवाही भी की गयी। साथ ही दुकानदारो/व्यवसायियों एवं ग्राहको को आगे से 100 माईक्रोन से अधिक मोटाई की प्लास्टिक एवं कपडे की थेली का उपयोग करने की समझाइश दी गयी। इस मौके पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमति परमिला ठाकुर उपयंत्री श्री प्रवीण मुजाल्दे , श्री घनश्याम सेन स्वच्छता पर्यवेक्षक, श्री दिनेश पाटीदार श्री अनिल तिवारी , श्री रमेशचन्द्र पाटीदार एवं नगर परिषद के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़े – जावद क्षेत्र के गाँव रूपपूरा व गायरियावॉस में एक साथ 6 मंदिरों में चोरी की घटना।