पुलिस वाहन को टक्कर मारने के मामले में 03 साल से फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Shares

पुलिस वाहन को टक्कर मारने के मामले में 03 साल से फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ बलवीरसिंह तथा गोपाललाल हिंडोनिया पुलिस उप अधीक्षक वृत्त छोटीसादडी के मार्गदर्शन में वाछित अभियुक्तगणों की धरपकड के दौराने थाना छोटीसादडी पर वर्ष 2021 में पुलिस जाप्ते के वाहन को जान से मारने के नियत से टक्कर मार कर फरार अभियुक्त विनोद पिता घेवरचन्द जाति बिश्नोई उम्र 32 साल निवासी बरनाडा की ढाणी फिंच थाना लुणी जिला जोधपुर शहर को दिनांक 18.11.2024 को जिला कारागृह प्रतापगढ से जरिये प्रोडेक्शन वारण्ट के प्राप्त कर गिरफ्तार किया गया।

घटना का विवरण:- दिनांक 10.11.2021 को रात्री में संदिग्ध अज्ञात इसुजु गाडी का

पुलिस थाना छोटीसादडी के तत्कालीन थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा सरकारी व प्राईवेट वाहनों से पीछा किया गया। गाडी का पीछा करने के दौरान इसूजू गाडी के चालक द्वारा पुलिस टीम को जान से मारने की नियत से तत्कालीन थानाधिकारी की प्राईवेट कार आरजे 27 सीजे 1055 को टक्कर मार कर जाप्ता पुलिस को घायल कर मौके से फरार हो गये थे। जिस पर पुलिस थाना छोटीसादडी पर प्रकरण संख्या 362/2021 धारा 307,332,353,279,337,427 भादस में दर्ज किया गया था। जिसमें घटना के समय से फरार चल रहे अभियुक्त विनोद पिता घेवरचन्द जाति बिश्नोई उम्र 32 साल निवासी बरनाडा की ढाणी फिंच थाना लुणी जिला जोधपुर शहर राज को थानाधिकारी तेजकरणसिह पुनि. नेतृत्व में पुलिस जाप्ता द्वारा दिनांक 18.11.2024 को जिला कारागृह प्रतापगढ से जरिये प्रोडेक्शन वारण्ट के प्राप्त कर गिरफ्तार किया गया। जिससे अनुसंधान जारी है। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जायेगा।

ब्यूरो चिफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – iFWJ के बेनर तले पत्रकारों ने मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन करते हुए सीएम के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment