मन्दिर में चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Shares

मन्दिर में चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में वांछित अपराधियो की धरपकड के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत रामेश्वरलाल वृत्ताधिकारी वृत्त छोटीसादडी के मार्गदर्शन में प्रवीण टांक पु.नि. थानाधिकारी छोटीसादडी के नेतृत्व में गतित पुलिस टीम द्वारा चोरी के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। घटना विवरणः- दिनांक 01.07.2025 को प्रार्थी ओमप्रकाश जावरी निवासी भंवरमाता रोड छोटीसादडी ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि भंवरमाता रोड पर महात्मा गांधी विद्यालय के पास स्थित बालाजी धाम से रात्रि को अज्ञात चोर मन्दिर में मुख्य मन्दिर का ताला तोड दानपात्र चोरी कर के ले गये व दाता भैरू परिसर में स्थित पंचमुखी बालाजी मन्दिर से चन्दन के पेड़ को चुराकर ले गये है। वगैरा पर प्रकरण संख्या 178/2025 धारा 331 (4), 305 (घ) बीएनएस मे दर्ज कर माल मशरूका व बदमाशान की पतेरसी शुरू की गई। पुलिस कार्यवाही- टीम द्वारा पूर्व में प्रकरण का खुलासा कर 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भीजवाया गया। प्रकरण में वांछित जसराज उर्फ दशरथ मीणा पिता मोहनलाल मीणा निवासी कंवरचोकी थाना छोटीसादडी काफी समय से अपनी सकुनत से रूहपोश हो फरार चल रहा था। पुलिस टीम द्वारा 15.11.2025 को अभियुक्त जसराज उर्फ दशरथ मीणा को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण मे अनुसंधान जारी है।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया रिपोर्टर सीमा कुमावत

Shares
ALSO READ -  प्रतापगढ़ पुलिस की बडी कार्यवाही कार में परिवहन करते हुए 79.860 किलोग्राम चांदी के जेवरात व 14 लाख रूपये की नगदी को किया जब्त
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment