1500 रूपये का ईनामी आरोपी गिरफ्तार 2 साल 6 माह से एनडीपीएस के प्रकरण मे चल रहा था फरार
प्रतापगढ़ कार्यवाहक जिला पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीना के निर्देषन में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध सख्त निरोधात्मक एंव दण्डात्मक कार्यवाही व वांछित अपराधियो की धरपकड के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत गोपाल लाल हिन्डोनिया वृत्ताधिकारी वृत्त छोटीसादडी के मार्ग दर्शन में अनिल देवल पु.नि. थानाधिकारी छोटीसादडी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22.9.2024 को अवैध मादक पदार्थ 90 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा के प्रकरण में 2 साल 6 माह से फरार 1500 रूपये का ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
घटना का विवरण :-
दिनांक 25.02.2022 को आईसी थाना छोटीसादडी. मय जाप्ता द्वारा दौराने गस्त बम्बोरी गांव के बाहर हडमतियां जागीर रोड पर करते हुये पहुंचे कि एक प्लसर मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति सवार होकर हडमतियां जागीर की तरफ से आये जिनके पिछे एक बिना नम्बरी लोडिंग टेम्पों घास से भरा हुआ आता नजर आया। जो पास आने पर मोटर साईकिल चालक व उसके पिछे बैठा व्यक्ति सामने से जाप्ता पुलिस को गाडी में बावर्दी देख कर मोटर साईकिल वापिस मुडा कर टेम्पो चालक को वापिस भागने का इशारा करते हुवें हडमतियां की तरफ भागने लगे जिस पर उनि मय जाप्ता ने तुरंत वाहन रोक नीचे उतर घेरा देकर उक्त व्यक्ति को रोका मगर एक व्यक्तिं भागने में सफल रहा। तत्पश्चात बिना नम्बरी टेम्पो में देखा तो टेम्पो में कुछ प्लास्टिक के कहे भरे हो, 01-05 कट्टो मे भरा 90 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर अशोक कुमार शर्मा पिता रघुवीर प्रसाद शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 34 साल निवासी अचलपुरा थाना छोटीसादडी को गिरफतार किया। तथा मौके से भागने वाले लाभचन्द पिता भोलीराम धाकड निवासी हडमतियां जागीर थाना छोटीसादडी की तलाश की गई जो सकुनत से रूहपोष हो लम्बे समय से फरार चले रहे थे। काफी प्रयास के बावजुद लाभचन्द की गिरफ्तारी नही हो पाने से लाभचन्द की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 1500 रूपये का इनाम घोषित किया गया है। टीम द्वारा इमरोज अभियुक्त घर पर आया हुआ होने की सूचना मिलने पर अभियुक्त को डिटेन किया गया है। जिससे प्रकरण मे जब्त शुदा डोडाचूरा व प्रकरण की घटना के बारे मे पुछताछ व अनुसंधान जारी है।
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया