सरवानिया महाराज एक्जिअम एकेडमी हाई स्कूल का 14वा वार्षिक उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न

सरवानिया महाराज एक्जिअम एकेडमी हाई स्कूल का 14वा वार्षिक उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न

क्षेत्रीय खबरें

Shares

सरवानिया महाराज एक्जिअम एकेडमी हाई स्कूल का 14वा वार्षिक उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न, नीमच सिंगोली रोड स्थित एक्जिअम अकैडमी हाई सेकेंडरी स्कूल द्वारा प्रतिवर्ष वार्षिक उत्सव एक महत्वपूर्ण त्यौहार की तरह मनाया जाता आ रहा है। इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव शनिवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में नर्सरी से 12वी तक के विद्यार्थियों ने भाग लेकर एक से बढ़कर एक सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व पांचवी बार के विधायक श्री ओमप्रकाश सकलेचा, जिला शिक्षा अधिकारी सी.के.शर्मा मौजूद रहे। वार्षिक उत्सव में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमो से वहां मौजूद लोगों को मंदमुक्त कर दिया। सर्वप्रथम दीप प्रचलित कर स्कूल संचालक दिलीप बंबोरिया व स्कूल स्टाफ ने कार्यक्रम की शुरुआत की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को बहुत यादगार बना दिया छात्र-छात्राओं ने एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य करके दर्शकों का मन लुभाया, कहीं छात्राओं ने ड्रामा नाटक प्रस्तुत करके समाज के लोगों को जागरूक किया, मोबाइल के साइड इफेक्ट, भारतीय संस्कृति, आत्मनिर्भर भारत स्वच्छता, अभियान, पर्यावरण पेड़ की हानि, देशभक्ति की वीरता जैसे संदेश संगीत और नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं ओर छोटे-छोटे बच्चों ने दिए। अतिथियों ने स्कूल ली बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि बहुत ही कम समय में ही स्कूल ने जिले में शिक्षा क्षेत्र में अपना एक विशेष स्थान बनाया। विधालय ने शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों के महत्व को उजागर किया ओर विद्यालय की प्रगति की काफी प्रशंसा की, कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मनीषा बंबोरिया ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए छात्रों के प्रदर्शन की प्रशंसा की। वार्षिक उत्सव समारोह में बच्चों के पालकों के साथ शहर के गणमान्य नागरिक भी बड़ी संख्या में समिलित हुए।

ALSO READ -  वन विभाग ने 80 क्विंटल गीली लकड़ी का अवैध परिवहन करते हुऐ दो अपराधीयों को पकड़ा

ये भी पढ़े – इंडियन इंटरनेशनल स्कूल कदवासा चौक धारडी में बाल मेला का आयोंजन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *