तहसील कार्यालय का निरीक्षण

Shares

तहसील कार्यालय का निरीक्षण

संभागायुक्‍त श्री संजय गुप्‍ता ने शनिवार की शाम को संयुक्‍त तहसील कार्यालय नीमच का निरीक्षण कर राजस्‍व प्रकरणों के निराकरण की जानकारी ली और नामांतरण, बंटवारा, नक्‍क्षा तरमीम, राजस्‍व आदेशों का अमल, खसरा ई-केवायसी, के प्रकरणों का अवलोकन भी किया। उन्‍होने कहा कि साईबर तहसील के अंतर्गत फेसलेस नामांतरण, बंटवारा की सुविधा रहेगी। आवेदक को न्‍यायालय में पेशी पर उपस्थि‍त होना अनिवार्य नहीं रहेगा। राजस्‍व अधिकारियों को भी तय समय सीमा में प्रकरण का निराकरण कर पोर्टल पर अमल दर्ज करवाना होगा।

ये भी पढ़े – राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा ने किया नगरपालिका सी.एम.ओ.का स्वागत।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment