टाटा सोलर पावर द्वारा पाँच दिवसीय युवा किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

टाटा सोलर पावर द्वारा पाँच दिवसीय युवा किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

टाटा सोलर पावर द्वारा पाँच दिवसीय युवा किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

जैविक खेती,कृषि तकनीको से युवाओ को करवाया रूबरू

डीकेन – टाटा सोलर पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड डिकेन और सिंगोली (जिला नीमच, मध्य प्रदेश) द्वारा पाँच दिवसीय युवा किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन डीकेन और थड़ोद में किया गया।युवा किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम डीकेन में प्रातः 11:00 बजे तथा थड़ोद में दोपहर 3:00 बजे प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में कृषि विज्ञानं केन्द्र नीमच के वैज्ञानिक डॉ. पी. एस. नरुका,डॉ. श्याम सिंह,डॉ. जे. पी. सिंह,कृषि विभाग से अंकित डोडिया,तथा अतिथिगण में टाटा पावर टीम से श्री विपिन शर्मा (सिंगोली प्लांट O&M हेड),श्री कौस्तुभ द्रविड़, (भगवानपुर साइट) श्री विवेक बिसन,श्री गोविंद पुरबिया, (पड़ालिया साइट) श्री आशीष गौर सीएसआर मैनेजर वरुण चतुर्वेदी,थड़ोद के सरपंच महोदय जगदीश खटीक उपस्थित थे।सर्वप्रथम अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को आधुनिक कृषि पद्धतियों और टिकाऊ खेती की तकनीकों से लैस करना था, जिससे क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान मिल सके।कृषि विज्ञानं केन्द्र के वेज्ञानिक डॉ पी. एस. नरुका ने किसानो को प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जीवामृत,दशपरणी कीटनाशक,केंचुआ खाद,के बारे में विस्तृत जानकारी दी।पशुपालन के बारे में बताते हुए देशी गाय के दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी के तरीके,गोमूत्र व गोबर की उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी।कृषि वैज्ञानिक डॉ जे. पी. सिंह ने मृदा परीक्षण के बारे में बताया,मिट्टी की उर्वरक क्षमता दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही है हमे जैविक खेती को अपनाकर मिट्टी की उपजाऊ क्षमता को बचाना होगा।कृषि वैज्ञानिक डॉ श्याम सिंह ने फसल चक्र अपनाने पर जोर देते हुए जैविक विधि से कीट नियंत्रण के बारे में बताया।पशुपालन से किसानो की आय बढ़ाने पर,नवीनतम कृषि तकनीको के बारे में विस्तृत जानकारी देकर अपनी भूमि,आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए एवं स्वस्थ रखने के लिए प्राकृतिक खेती करने का आह्वान किया।।ग्रामसेवक अंकित डोडिया ने कृषि विभाग की विभागीय योजनाओ के बारे में बताया गया।सीएसआर मैनेजर वरुण चतुर्वेदी ने कहा की टाटा पावर द्वारा युवा किसानो के किए यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है जिससे की क्षेत्र के युवा आधुनिक तकनीक से खेती-बागवानी कर आत्मनिर्भर बन सके।अंत ने सभी का आभार व्यक्त किया गया।

ALSO READ -  कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशन में आगामी त्योहार को देखते हुए 5 खाद्य प्रतिष्ठानो का खाद्य सुरक्षा टीम ने निरीक्षण किया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *