पंचायतों में शिविर आयोजित कर आयुष्मान कार्ड बनाने की करें कार्यवाही

Shares

पंचायतों में शिविर आयोजित कर आयुष्मान कार्ड बनाने की करें कार्यवाही

कलेक्टर श्री सिंह ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

खण्डवा – कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जनपद पंचायतवार आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिए कि पंचायतों का भ्रमण करें एवं आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रगति लाएं। इसके अलावा शिविर आयोजित कर कार्ड बनाने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि ऐसी पंचायतें जहां समस्याएं आ रही हैं वहां रात्रि विश्राम कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करें। साथ ही उन्होंने 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की भी समीक्षा की।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नहरों की मरम्मत पर सतत् निगरानी रखें। बैठक में उन्होंने जनपद पंचायतवार स्टॉप डेमों में गेट एवं कड़ी शटर्स लगाने संबंधी जानकारी ली। कपिल धारा कूपों के लंबित भुगतान को शीघ्र कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने प्रगतिरत कुओं की संख्या की जानकारी ली और अधूरे कुओं का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने प्रधानमंत्री आदि आदर्श योजना के तहत स्वीकृत कार्यों की प्रगति, बस्ती विकास के तहत प्रगतिरत कार्यों की, प्रस्तावित निर्माण कार्यों की, ओडीएफ प्लस मॉडल विलेज की प्रगति, सामुदायिक शौचालयों के निर्माण कार्य, ई-केवायसी की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने सामुदायिक शौचालयों के निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायतों में आपदा प्रबंधन हेतु विस्तृत कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सी.एम. हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों की भी समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि निमोनिया को लेकर जागरूकता हेतु प्रयास किए जायें। उन्होंने पी.एम. किसान ई-केवायसी एवं पी.एम. किसान आधार सीडिंग रिर्पाेट की भी समीक्षा की।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, श्री अरविंद कुमार चौहान, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंशु जावला, एस.आर. सोलंकी, एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।

ये भी पढ़े – रंगोली प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment