प्रतापगढ़ जिला कारागृह का किया गया औचक निरीक्षण
प्रतापगढ़ जिला कलक्टर श्रीमती अंजलि राजोरिया और जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में दिवाली त्यौहार के मध्येनजर एसडीएम अश्विन मालु गजेन्द्र सिंह राव पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ एंव जिला जेल अधीक्षक सौरभ स्वामी और जिला जेलर किशनचन्द्र प्रतापगढ़ थानाधिकारी दीपक बंजारा पु.नि मय टीम थानाधिकारी हथुनिया इन्द्रजीत परमार उ.नि मय टीम थानाधिकारी महिला थाना भंवरलाल मय टीम और इंचार्ज थाना रठांजना मय टीम जिला विशेष शाखा टीम क्युआरटी और आरएसी जाप्ता द्वारा जिला कारागृह प्रतापगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें जिला कारागृह प्रतापगढ में निरूद्ध चल रहे बंदियों के वैरिकों व सम्पुर्ण कारागृह परिसर की एचएचएमडी से बारिकी से तलाशी ली गई। जिला कारागृह की तलाशी में कारागृह के अंदर किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक सामग्री / वस्तु तलाशी के दौरान नहीं
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया