जिला जैल का किया गया औचक निरीक्षण
जिला कारागृह प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर एंव पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशानुसार एसडीएम अश्विन मालु गजेन्द्र सिंह राव पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ एंव जिला विशेष शाखा टीम प्रतापगढ़ थानाधिकारी दीपक कुमार बंजारा मय पुलिस जाप्ता द्वारा जिला कारागृह प्रतापगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमे 1:15 मिनट तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया उपखण्ड अधिकारी ने जानकारी मे बताया जिसमें जिला कारागृह प्रतापगढ़ में निरूद्ध चल रहे बंदियों के वैरिकों व सम्पुर्ण जैल परिसर की बारिकी से तलाशी ली गई। जिला जैल की तलाशी में जैल के अंदर किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक सामग्री / वस्तु तलाशी के दौरान नही पायी गई।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – श्रम विभाग द्वारा नीमच नाके पर श्रमिकों के साथ जागरूकता कार्यक्रम किया
WhatsApp Group
Join Now