रेडीमेड व्यापारी की होनहार बेटी सुरभि पामेचा बनी डॉक्टर, किया शहर और परिवार का नाम रोशन

रेडीमेड व्यापारी की होनहार बेटी सुरभि पामेचा बनी डॉक्टर, किया शहर और परिवार का नाम रोशन

मंदसौर

Shares

रेडीमेड व्यापारी की होनहार बेटी सुरभि पामेचा बनी डॉक्टर, किया शहर और परिवार का नाम रोशन

मंदसौर। अगर पढ़ाई के प्रति बचपन से ही लगन हो तो निश्चित ही सफलताएं उसके कदम चूमती है। शहर के रेडीमेड व्यापारी राजेश पामेचा की होनहार बेटी सुरभि पामेचा ने एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर डॉक्टर की डिग्री हासिल की है।
सुरभि पामेचा का सपना बचपन से ही डॉक्टर बनने का था और वह बचपन से ही पढ़ाई मे काफी होनहार रही। सुरभि ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शहर के दशपुर विद्यालय में कक्षा पहली से १२ वीं तक पुरी विद्या अध्यन की। इसके बाद कुछ एक साल कोटा में रहकर अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखी। सुरभि के पिता राजेश पामेचा शहर के एक रेडीमेड व्यापारी है, उनकी नईआबादी में पामेचा एम्पोरियम के नाम से कपड़े की दुकान है। सुरभि के पिता राजेश पामेचा, माता सुनिता पामेचा का भी सपना था की मेरी बेटी एक दिन डॉक्टर बने। जिस पर उसके पिता राजेश पामेचा ने सुरभि का श्रीमति बीके शाह मेडिकल इंस्टीटयूड एंड रिसर्च सेंटर बड़ोदरा में एडमिशन करवाया। वहां सुरभि ने करीब साढ़े ४ साल तक खूब मेहनत कर अव्वल नंबर पर रहते हुए अपना और अपने पिता के सपने को पूरा कर एमबीबीएस की परीक्षा पास कर डॉक्टर की डिग्री हासिल की। सुरभि के डॉक्टर बनने पर शहर सहित स्नेहीजनों ने बधाई-शुभकामनाएं देते हुए सुरभि के उज्जवल भविष्य की कामना की।

ये भी पढ़े – कलेक्टर श्री यादव ने मतदाता जागरूकता अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया

Shares
ALSO READ -  पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मजयंती पर सु-शासन दिवस 25 दिसंबर को नपा अधिकारी ने शपथ दिलाई
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *