विज्ञान मंथन यात्रा के लिए चयनित सैफिया हायर सेकेंडरी स्कूल रतनगढ़ की छात्रा

Shares

विज्ञान मंथन यात्रा के लिए चयनित सैफिया हायर सेकेंडरी स्कूल रतनगढ़ की छात्रा

रतनगढ़ – 21 अप्रैल 2025 को भोपाल स्थित विज्ञान भवन में आयोजित 17वीं विज्ञान मंथन यात्रा के लिए स्थानीय सेफिया हायर सेकेंडरी स्कूल रतनगढ़ की हॉनहार छात्रा कुमारी अहाना खान पिता श्री रईस खान (अध्यापक) का चयन होकर सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ ।
मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव द्वारा रात्रि भोज में सम्मान एवं संवाद कार्यक्रम किया गया। इस यात्रा के मुख्य उद्देश्य छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि एवं देश के प्रमुख वैज्ञानिक संस्थाओं का भ्रमण कराना एवं वैज्ञानिकों से संवाद स्थापित कराना है । छात्रा को दिल्ली एवं चंडीगढ़ स्थित वैज्ञानिक संस्थानों के भ्रमण हेतु वंदे भारत ट्रेन से रवाना किया गया ।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री मनोज सोड़ानी एवं प्रबंध कमेटी सेफिया हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा छात्रा को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

ये भी पढ़े – सी एम राइज शासकीय बा.उ.मा.वि सिंगोली लोक माता अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर आधारित शॉर्ट फिल्म का आयोजन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment