मनासा, आंतरीमाता में सात वर्षीय बच्ची और कुंडला में आठ वर्षीय बालक पर आवारा कुत्तों का हमला,

Shares

मनासा, आंतरीमाता में सात वर्षीय बच्ची और कुंडला में आठ वर्षीय बालक पर आवारा कुत्तों का हमला, गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर, पढ़े खबर

मनासा। मंगलवार की देर शाम मनासा क्षेत्र के दो अलग अलग गावो में आवारा कुत्तों ने बच्चो को बनाया शिकार जिसमें नायरा उम्र 7 वर्ष निवासी आतरी माता व हरीश पिता मुकेश जाटव उम्र 8 वर्ष निवासी डांगड़ी दोनों बच्चे गांव में घर के बाहर खेल रहे थे तभी अचानक आवारा कुत्तों ने खेलते हुए बच्चो को अपना शिकार बना लिया, ग्रामीणों ने तत्काल दौड़ कर उनको कुत्तों से बचाया, जिसके बाद उनके परिजन मनासा शासकीय अस्पताल लाए जहाँ से बच्ची नायरा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया वही बालक हरीश का मनासा अस्पताल में इलाज जारी है। अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार आतरीमाता निवासी बालिका नायरा पर कुत्तों ने हमला कर उसके सिर व पैरों पर गंभीर घाव किए जिसका उपचार कर नीमच जिला अस्पताल रेफर किया वही डांगड़ी निवासी बालक हरीश के हाथ पर गंभीर घाव किया जिसे मनासा अस्पताल में भर्ती किया गया जिसका उपचार जारी है।

Shares
ALSO READ -  हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जाजू कन्या महाविद्यालय के छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली।
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment