जामुनिया कला पंचायत का अजीब नियम,
सरपंच प्रतिनिधि का कहना बारिश में बंद रहती हैं कचरा गाड़ी,
नैशनल हाई वे और खाली प्लाटों पर फेंका जा रहा कचरा, डेंगू ले सकती है महामारी का रूप
नीमच। जहा एक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत की ओर आगे भी कर रहे हैं… वही जामुनिया कला पंचायत इन सब चीजों पर बट्टा लगा रही है.. क्षेत्र मे बारिश के कारण मौसमी बीमारियों ने अपनी रफ्तार पकड़ ली तो दूसरी ओर डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है.. फिर जामुनिया कला पंचायत के जिम्मेदारों को इससे कोई लेना देना नहीं…
जामुनिया कला पंचायत क्षेत्र में पिछले 4 महीनों से कचरा गाड़ी बंद पडी है… जिसके कारण यहां के रहवासी और आसपास की कालोनियों के रहवासी नैशनल हाईवे पर और खाली प्लाटों पर कचरा फेंकने को मजबूर हैं.. इस मामले मे जब ग्रामीणों ने सरपंच प्रतिनिधि से बात की तो उनका कहना था कि बारिश में तो कचरा गाड़ी बंद ही रहती हैं…अब ऐसे में जहां कचरा संग्रहण के लिए प्रत्येक माह शासन की ओर से व्यवस्था की हुई है और प्रत्येक माह शासन द्वारा स्वच्छता का फंड भी पंचायतों को ट्रांसफर किया जा रहा है तो कचरा गाड़ी बंद क्यों रखी जा रही हैं और वो भी ऐसे समय जब कचरा संग्रहण की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती हैं… क्षेत्र के रहवासियों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है… मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में पंचायत के खिला ज्ञापन दिया जाएगा और शासन से कचरा गाड़ी संग्रहण के लिए चालू करने कि मांग रहवासियों नें की है…
ये भी पढ़े – बकायादार उपभोक्ताओं पर हुई बिजली विभाग की बड़ी कार्यवाही