जय मां खोवाली शेरावाली मां के दरबार में जयमाला दीदी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा
कुकड़ेश्वर श्रीमद् भागवत कथा का साथ दिवसीय कथा काआयोजन होगा जय मां खो वाली मां के दरबार में कुकड़ेश्वर सहस्त्र मुकेश्वर भोलेनाथ मंदिर से 5 किलोमीटर दूर अरावली पर्वत पर विराजित जय मां खोवाली मां के दरबार में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दिनांक 25 मई से 31 तारीख तक साथ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है कथा वाचक भागवत प्रवक्ता जयमाला दीदी वैष्णव निलिया वाले के मुखारविंद से कथा का रसपान होगा उनके सहयोग में पूज्य गुरुदेव पंडित मनोज जी पुरोहित भी साथ दिवसीय आयोजन में अपना मां शेरावाली की कृपा से जगदंबा राज्यराजेश्वरी खो वाली माता कलश ध्वजादंड शिव पंचायतन श्री हनुमंत श्री भैरव सरस्वती स्थापना व सप्त दिवसीय नव कुंडात्मक सप्त चंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा आज कलश यात्रा दूसरे दिन अग्नि स्थापन तीसरे दिन दुर्गा हवन चोधेदिन सर्व देव पूजन पांचवें दिन जगदंबा पुष्पर्जन माहअभिषेक कलश ध्वज दंड प्रतिष्ठा अंत में कथा समापन यज्ञ पूर्णाहुति महाआरथी के बाद प्रसादी वितरण होगी सरपंच मनोहर राठौड़ ने बताया आज कलश यात्रा में ग्राम पंचायत साकरिया खेडी़ के सभी गांव के सर्व समाज जनों के सहयोग से भागवत कथा का आज पहला दिन है जल कलश यात्रा भोलेनाथ मंदिर से मां शेरावाली के दरबार तक यह यात्रा निकली जय मां खो वाली मंदिर द्वारा समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष श्यामलाल रावत ने कहा कि सर्व समाज के सहयोग से इस भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर सहस्त्र मुकेश्वर भोलेनाथ मंदिर पर मध्य प्रदेश पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता एवं पत्रकार राजेंद्र पटेल ने कलश यात्रा का मंदिर पर पहुंचकर सभी यात्रा में कलश जल यात्रा का भव्य स्वागत कियाजुलूस के रूप में चल रहे सभी महिला एवं समस्त बालिकाओं का स्वागत किया गया नगर में जगह-जगह नगर वासियों के द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया आयोजक समिति के अध्यक्ष शामलाल रावत ने सभी नगर वासियों से एवं आसपास के क्षेत्र वासियों से अपील की है कि कथा का श्रवण करने पधारे स्थान जय मां खो वाली मंदिर दरबार पर कथा का समय प्रतिदिन समय 12:15 से 3:15 तक सभी भक्तजन समय पर कथा का रसपान ग्रहण करने पधारे
ये भी पढ़े – सगाई दस्तुर में टीके में आई 521000 की रकम को वापस लौटा शगुन में 1 रुपया नारियल लेकर समाज में दिया जागरूकता का संदेश