जैन पाठशाला में स्पीच कंपटीशन का आयोजन

जैन पाठशाला में स्पीच कंपटीशन का आयोजन

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

जैन पाठशाला में स्पीच कंपटीशन का आयोजन

चीताखेड़ा- बुधवार को श्री मुनि सुब्रत स्वामी जिनालय पर आराधना भवन में विराजमान सागर समुदाय वर्तनी परम पूज्य साध्वी श्री इन्दु श्री जी म. सा. की सुशिष्या परम पूज्य साध्वीवर्या श्री सौम्यायशा श्री जी म. सा. की पावन निश्रा में नवरत्न हेम भव्य पाठशाला में स्पीच कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें 15 विद्यार्थियों ने भाग लिया ।प्रतियोगिता का विषय- जीव दया एवं जैन धर्म था जिस पर सभी विद्यार्थियों ने अपने उत्कृष्ट विचार रखें।
उक्त पाठशाला के गुरूजी द्वारा उनकी मार्किंग की गई। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को श्रीमती नीतू बेन -अमित गोदावत की तरफ से पुरस्कार दिया जाएगा। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन पाठशाला के गुरुजी श्री प्रिंस जैन द्वारा किया गया।

अंत में साध्वी जी महाराज साहब ने जैन धर्म एवं जीव दया दोनों विषय पर अपने प्रवचन दिए और सभी विद्यार्थियों को प्रेरणा दी । कि हमें गोरवान्वित महसूस होना चाहिए कि हमने जैन धर्म में जन्म लिया एवं जैन धर्म के मूल सिद्धांत अहिंसा परमो धर्म यानी जीव दया का पालन हमें करना चाहिए। आंखों से दिखने वाले जीवों के अलावा ऐसे जीव जो अत्यंत सूक्ष्म होते हैं, जिन्हें हम अपनी आंखों से भी नहीं देख पाते हैं ऐसे जीवों की दया भी हमें करना चाहिए। साध्वीवर्या ने बहुत ही सरल तरीके से सभी विद्यार्थियों को समझाया। कार्यक्रम में पाठशाला के सभी विद्यार्थी एवं समाज के कई श्रावक श्राविकाएं मौजूद थे।

ये भी पढ़े – श्रीराम भक्त मण्डल की नि शुल्क और नि स्वार्थ सेवा

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *