सोनाग्राफी सुविधा तुरंत चालु की जावे अन्यथा जिला चिकित्सालय के खिलाफ शिवसेना धरना प्रदर्शन करेगी
मंदसौर। शिवसेना शिदें द्वारा जिला चिकित्सालय मे कई वर्षो से यह सुविधा बंद होने से गर्भवति महिलाएं एंव गरीब मरीजो को बड़ी परेशानीयां हो रही है, जिला प्रशासन को बार बार अवगत कराने के बाद भी नही सुना जा रही है जिसके विरोध मे कल शिवसेनिकों ने जिला मुख्यालय पर एक जुट होकर निजी सोनो ग्राफी सेंटरों को बंद कर जिला चिकित्सालय मे सोनोग्राफी सेंटर करनेकी मांग की गई। जिला चिकित्सालय मे यह सुविधान नही होने से गर्भवती महिलाओं को गंभीर परेशानी हो रही है, जिससे उन्हें समय पर जांच नहीं मिल पा रही है, और जिला चिकित्सालय के डॉक्टर भी पर्याप्त सुविधा न होने के कारण घर पर इलाज करने को मजबूर हैं, जो एक चिंताजनक स्थिति है क्योंकि सोनोग्राफी गर्भावस्था की निगरानी और शिशु के स्वास्थ्य के लिए बेहद ज़रूरी है, और इस समस्या के समाधान के लिए स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को जल्द ही इस पर ध्यान देना चाहिए। शिवसेना महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत हरसुल केमार्गदर्षन मे शिवसेना मध्य प्रदेश प्रभारी सुरेश गुर्जर, मध्य प्रदेश संगठन प्रमुख थानेश्वर महावर, मध्य प्रदेश राज्य प्रमुख राजीव चतुर्वेदी, मध्य प्रदेश महासचिव जितेन चतुर्वेदी, उज्जैन संभाग संगठन प्रमुख अशोक शर्मा, संभाग प्रमुख शांतिलाल पाटीदार, मंदसौर जिला प्रमुख कमलेश राजगुरु, महिला जिला प्रमुख विद्युत लता गुप्ता, मंदसौर संगठन प्रमुख नरसिंह बैरागी, जिला प्रभारी राजेश गोस्वामी, जिला उपप्रुख मनोरमा जटीया, तहसील प्रमुख ज्योति सोनी, दलोदा तहसील प्रमुख ममता गोस्वामी, अवंती सुर्यवंशी, तुलसीबाई, कलावती चौहान द्वारा मंदसौर जिला अस्पताल में जो सोनोग्राफी की मशीन बंद पड़ी होने पर विरोध जताया और प्रशासन को चौताया गया की सेनाग्राफी सुविधा तुरंत चालु की जावे अन्यथा शिवसेना धरना प्रदर्शन करेगी। जिला चिकित्सालय मे सेनेग्रा बंद होने के चलते गरीब वर्ग के लोगों को सोनोग्राफी करवाने प्राइवेट में जाना पड़ता है वह बड़ी राशि खर्च करना पढ़ रही है।
सोनाग्राफी सुविधा तुरंत चालु की जावे अन्यथा जिला चिकित्सालय के खिलाफ शिवसेना धरना प्रदर्शन करेगी
WhatsApp Group
Join Now
