समाजसेवी दानवीर ठा. कृष्णपालसिंह शक्तावत का हुआ सम्मान
मंदसौर। समाजसेवी ठा. श्री केपी सिंह शक्तावत मुदेड़ी द्वारा कदम आश्रम में विगत दिवस सम्पन्न 76 कन्याओं के विवाह उपरान्त सहयोग देने पर समिति ने सम्मान किया। श्रीगोलोक धान गो तिर्थ स्वामी रोटीरामजी महाराज ग्रामीण गोशाला कदम आश्रम बेहपुरं, चांदाखेड़ी खजुरीया सारंग मे चल रही श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ श्री सृर्भी महायज्ञ एवं वार्षिकोंत्सव समारोह के अंतिम दिवस में समाजसेवी दानवीर ठा. कृष्णपालसिंह शक्तावत का कथा आयोजन समिति एवं गुरूजी प. गोपालकृष्ण पारासर का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।
ये भी पढ़े – नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया
WhatsApp Group
Join Now