राज्य मंत्री बनने पर मंदसौर जिले के समाजजनों ने भोपाल पहुंचकर श्री मती प्रतिभा बागरी को बधाई दी

Shares

राज्य मंत्री बनने पर मंदसौर जिले के समाजजनों ने भोपाल पहुंचकर श्री मती प्रतिभा बागरी को बधाई दी,

मंदसौर जिला अखिल भारतीय चंद्रवंशी बागरी समाज के पदाधिकारियों ने भोपाल पहुंचकर समाज कि गोरव श्रीमती प्रतिभा बागरी को मध्यप्रदेश सरकार में राज्य मंत्री बनाएं जाने पर , बागरी समाज पांडव सेना प्रदेश अध्यक्ष अमृतराम परमार झांकेडा , अखिल भारतीय चंद्रवंशी बागरी समाज मंदसौर जिलाध्यक्ष बंसतीलाल चौहान लदूना , जिला महामंत्री युवा बागरी समाज मुकेश चौहान गुजरबडिया , युवा प्रदेश महामंत्री दुर्गा शंकर बोडाना लदुना , मंगलेश बामनिया लदुना , रमेश चौहान लदूना , ने भगवान् महाकाल जी व खाटु श्याम जी की तस्वीर देकर बधाई व शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़े – अज्ञात घायल को अपने वाहन से अस्पताल पहुचाकर भेसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीयन ने किया सच्ची जनसेवा का कार्य

Shares
ALSO READ -  स्काय मार्शल आर्ट में अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडल जीत कर विनीत भाटी ने भारत देश का नाम रौशन किया
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment