सिंगोली कस्बे में साढ़े छह साल की ईनाया शेख ने रखा रमजान का पहला रोजा,
बच्ची ने रोजे में नमाज भी अदा की और स्कूल भी गई’
सिंगोली । कस्बे में साढ़े छह साल की ईनाया शेख ने रमजान का पहला रोजा रखकर अपने सब्र का एहतमाम किया है। इतना ही नहीं बच्ची ने रोजे में नमाज भी अदा की और वह स्कूल भी गई।
लगता है अल्लाह की इबादत करने में बड़ों के साथ ही बच्चे भी अब उनके पीछे चल दिए हैं।
रमजान माह में पड़ रही गर्मी और धूप की तपिश के बावजूद मासूम बच्चे भी रोजा रख कर अल्लाह की इबादत में मशगूल हैं।
गुरुवार देर शाम मिली जानकारी के अनुसार सिंगोली कस्बा स्थित बिजासन माता मार्ग निवासी जावेद शेख की साढ़े 6 वर्षीय पुत्री ईनाया शेख ने अपना पहला रोजा रखा है। ईनाया की हौंसला अफजाई करते हुए दादा जाकिर शेख उर्फ पप्पू भाई अंडे वाले ने इफ्तार पार्टी भी आयोजित की।
ईनाया के दादा पप्पू भाई ने बताया कि गए साल रमजान माह में वह अपनी अम्मी, दादी को रोजा रखते व इफ्तार करते देखती थी, तो उसके जहन में भी यह बात रहती थी कि वह भी रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करे।
ईनाया ने इस साल रमजान माह की आमद से पहले ही रोजा रखने की जिद शुरू कर दी थी। आज उसकी तमन्ना पूरी हो गई उसने लगभग 14 घंटे का रोजा रखा और शाम साढ़े 6 बजे बाद इफ्तार किया।
ईनाया ने हमारे रिपोर्टर से चर्चा करते हुए बताया कि उसने पहला रोजा रखा है। रोजा रखने के बाद वह स्कूल भी गई, कुछ प्यास की शिद्दत के बावजूद उसने सब्र का एहतराम किया। शाम को अम्मी और दादी के साथ रोजा इफ्तार किया और नमाज़ भी अदा की।
महेंद्र सिंह राठौड़
ये भी पढ़े – राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिवसीय शिविर में सहभागिता कर लौटे कुशाल टाॅंक का कालेज में हुआ स्वागत सम्मान