सीतामऊ पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ अफीम तस्कर पर की गई कार्यवाही

सीतामऊ पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ अफीम तस्कर पर की गई कार्यवाही

मंदसौर

Shares

सीतामऊ पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ अफीम तस्कर पर की गई कार्यवाही

कार की स्कीम से जप्त 4 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम

पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया जी के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अवैध मादक पदार्थ का परिवहन / भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम करने हेतु एवं ऐसे व्यक्तियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जो दिनांक 21.07.2024 को मूखबिर सूचना पर से श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ सुश्री हेमलता कुरील के नेतृत्व मे एसडीओपी सीतामऊ श्रीमति निकिता सिंह , थाना प्रभारी सीतामऊ निरी. मोहन मालवीय के द्वारा पुलिस चौकी साताखेड़ी पर पदस्थ उनि शुभम व्यास को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया तथा कार्यवाही करते हुऐ गठित टीम द्वारा आरोपी संजय पिता शांतिलाल जैन उम्र 36 साल निवासी बाकरडा पोस्ट साकरड़ा हाल मुकाम सरकारी अस्पताल के सामने आमेट थाना आमेट जाल राजसमंद राजस्थान के कब्जे वाली रेनो ट्रीबर कार क्रमांक RJ30UA4678 की स्कीम से प्लास्टिक की थैली मे भरा कुल 4 किलो 500 ग्राम अफीम किमती 675000 रूपये की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की तथा थाना वापसी पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 418/24 धारा 8/18 एन डी पी एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण मे आरोपी संजय जैन से अफीम के स्त्रोत तथा अन्य तस्करो के संबंध मे पुछताछ / अनुसंधान किया जा रहा है ।

जप्त मशरुका

4 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम किमती 675000 रूपये ।
रेनो ट्रीबर कार क्रमांक RJ30UA4678 किमती 8 लाख रुपये ।

सराहनीय कार्य

ALSO READ -  ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के ग्राम थापना में शिव महापुराण कथा मे पहले दिन लगभग 70 से 80हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे।

निरीक्षक मोहन मालवीय थाना प्रभारी सीतामऊ , उनि शुभम व्यास चौकी प्रभारी साँताखेड़ी एवं टीम का विशेष योगदान रहा ।

ये भी पढ़े – कलेक्टर ने सहायक ग्रेड-3 श्री विजयवर्गीय को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *