सिंगोली तहसीलदार राजेश सोनी फुसरिया स्थित बालाजी मैगजीन गोदाम पहुचे।

Shares

सिंगोली तहसीलदार राजेश सोनी फुसरिया स्थित बालाजी मैगजीन गोदाम पहुचे।

बंद गौदाम मिलने पर मालिक को दूरभाष पर गुरुवार को उपस्थित रहने के दिये निर्देश।

तहसील क्षेत्र केकिसी भी गौदाम पर अनिमियता पाए जाने पर गौदाम को तत्काल सीलकर मालिक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी- तहसीलदार श्री सोनी

सिंगोली :- हरदा फटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से हुई दुःखद घटना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है।
बुधवार को तहसीलदार राजेश सोनी अपने राजस्व अमले के साथ में सिंगोली के समीप फुसरिया वंहा बालाजी टोटा मैगजीन गौदाम पहुचे । लेकिन मैगजीन गौदाम बंद मिला व उसका मालिक नही मिलने पर उसे दूरभाष पर बताया गया कि गौदाम पर किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता एवं कमियां पाए जाने पर उक्त टोटा मैगजीन गौदाम को सील कर दिया जाएगा।

तहसीलदार श्री सोनी ने तहसील क्षेत्र में स्थित समस्त मैगजीन गोदामो की जांच शुरू कर दी गयी ।
निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की अनिमियता पाये जाने पर उक्त मैगजीन गौदाम को सील कर दिए जाने के संकेत दिए है । बुधवार को तहसीलदार सोनी देर शाम फुसरिया स्थित बालाजी मैगजीन गौदाम व देर रात जराड शिव शंकर मैगजीन गौदाम एवं अथवा स्थित मेगजीन गोदाम के निरीक्षण की शुरुवात की लेकिन गौदाम बंद होने से गौदाम मालिक को गुरुवार को गौदाम पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए । तहसीलदार श्री सोनी ने बताया कि उक्त मेगजीन गौदाम के मालिकों के खिलाफ मेगजीन स्टॉक लाईसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जा रही है ।इस अवसर पर तहसीलदार श्री सोनी के साथ वरिष्ट पटवारी बालकिशन धाकड़ व मोजा पटवारी भी उपस्थित रहे।

ALSO READ -  मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का छतरपुर मे दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन का शुभारंभ हुआ

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – आचार्य श्री रामेश के मुखारविंद से मोक्षा भंडारी की जैन भागवती दीक्षा महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment