श्री श्याम संगम निशान पैदल रथ यात्रा मल्हारगढ पहुची

Shares

श्री श्याम संगम निशान पैदल रथ यात्रा मल्हारगढ पहुची

2 फरवरी बसंत पंचमी को बाबा श्याम का प्रिय पीताम्बरी बसंती वस्त्र का वितरण किया जाएगा

मल्हारगढ- 26 जनवरी को राजगढ़ जिला धार से खाटू धाम राजस्थान के लिए निकली श्री श्याम संगम निशान पैदल रथ यात्रा आज मल्हारगढ़ पहुची । श्याम मंदिर समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं मल्हारगढ़ नगर वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया । इस दौरान श्री श्याम मंदिर मल्हारगढ़ के मुख्य पुजारी श्री आशीष जी शर्मा द्वारा पैदल यात्रा रथ यात्रा की अगवानी की गई, पुष्प वर्षा कर पैदल रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया । श्री श्याम संगम निशान पैदल रथ यात्रा के साथ चमत्कारी सूरजगढ़ निशान भी साथ मे मौजूद था । पैदल रथ यात्रा में बड़ी संख्या महिला पुरुष निशान हाथ मे लिए चल रहे थे । लगातार पांचवी बार यह यात्रा रतलाम,जावरा, मंदसौर, मल्हारगढ, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा होते हुए खाटू श्याम जी के धाम राजस्थान पहुचेगी । श्री श्याम संगम निशान पैदल रथ यात्रा मंदिर में पहुची ओर बाबा श्याम की महाआरती में भाग लिया । मंदिर परिसर में भव्य कीर्तन का आयोजन भी रखा गया। 2 फरवरी को बसन्त पंचमी है और बाबा श्याम का प्रिय पीताम्बरी बसंती वस्त्र जो वर्ष भर बाबा श्याम से लिपटा रहता है उसे बदला जाएगा । पीताम्बरी बसंती वस्त्र जो श्याम बाबा के लिए कवच का कार्य करता है उसका वितरण भी कल श्रृंगार आरती के बाद वितरण किया जाएगा । नगर और आसपास के सभी श्याम प्रेमी पीताम्बरी बसन्ती लेने के लिए मंदिर पहुचे। 2 फरवरी बसन्ती पंचमी को माँ सरस्वती का प्राकट्य दिवस भी है मंदिर में ही छोटे बच्चे जो स्कूल जा रहे है या अगले सत्र से जायेगे ऐसे बच्चों के लिए बाबा से प्राथना की जाएगी

ये भी पढ़े –रक्तदान करें किसी की मुस्कान बने और मानवता का सम्मान करें

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment