श्री सखलेचा द्वारा केंनपुरिया जलाशय में स्वच्छता एवं गहरीकरण अभियान का शुभारंभ किया

Shares

श्री सखलेचा द्वारा केंनपुरिया जलाशय में स्वच्छता एवं गहरीकरण अभियान का शुभारंभ किया

अठाना। स्थानीय नगर में सुखानंद धाम मार्ग पर स्थित केनपुरिया जलाशय में गंगा जल संवर्धन अभियान के अंतर्गत स्वच्छता और तालाब गहरीकरण अभियान का शुभारंभ विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा किया गया । जल संसाधन विभाग के एसडीओ हिमांशु भाभोर द्वारा संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया है कि इस केनपुरिया जलाशय की लंबाई 1080 मीटर लंबाई है एवं ऊंचाई 11 मीटर की है । जलाशय से 300 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि में रबी सीजन में सिंचाई हेतु प्रति वर्ष पानी किसानों को दिया जा रहा है । जलाशय से गत वर्ष डेढ़ लाख ट्रॉली किसानों द्वारा तालाब की गहरीकरण करते हुए मिट्टी निकाली गई थी । इस वर्ष भी एक से डेढ़ लाख ट्रॉली मिट्टी निकाली जाने की योजना है। इस गहरीकरण से जलाशय में पानी संग्रह में और अधिक वृद्धि होगी । इस वर्ष डेढ़ लाख ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी निकाली जाने के बाद लगभग 4 से 5 फीट की गहराई होने से तालाब में पानी भरा रहेगा । जिससे आसपास के किसानों के खेतों को गांव में जल स्तर ऊपर बना रहेगा । ज्ञात रहे मध्य प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव सरकार द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे हैं। गंगा जल संवर्धन अभियान के अंतर्गत नीमच जिले में भी जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले भर में गंगाजल संवर्धन अभियान विगत 15 अप्रैल से 30 जून तक चलाया जा रहा है । इस अभियान के अंतर्गत 17 मई शनिवार को जावद विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूर्व काबीना मंत्रीओमप्रकाश सकलेचा द्वारा अठाना सुखानंद मार्ग पर स्थित केनपरिया जलाशय तालाब में स्वच्छता अभियान चलाया और तालाब गहरीकरण हेतु कार्य का शुभारंभ किया गया । इस गरिमामय समारोह में विधायक पुर्व काबीना मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा जनपद पंचायत अध्यक्ष गोपाल चारण एसडीएम जावद प्रीति संघवी नाहर तहसीलदार मयूरी मोनिका जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी धारवे जल संसाधन अभियांत्रिकी विभाग एसडीओ हिमांशु भाभोर उपसरपंच सुरेश किर सचिव कैलाश बंजारा सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित महंत लालनाथ केसरीमल जैन भाया रामलाल किर प्रेमचंद पाटीदार पुष्कर नागदा मिट्ठू लाल किर सचिन जैन श्यामलाल किर ब्रांड एंबेसडर सत्यनारायण सेन जुगल किशोर कारपेंटर भरत प्रजापति पार्षद पप्पू सिंह राजपूत बाबूलाल नागर बड़ी संख्या में ग्रामीण भाजपा कार्यकर्ता सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में श्रमदान किया गया । इस दौरान क्षेत्र से निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों तुंबा पंचायत सरपंच महिला जनपद सदस्य परिषद अठाना अध्यक्ष की अनुपस्थिति में उनके पुरुष प्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल हुए ।

ALSO READ -  यश जैन धार्मिक संस्कार शिविर में बेगु S.D.M. मनस्वी नरेश ने की शिरकत

ये भी पढ़े – जल गंगा संवर्धन अभियान के तहद श्रमदान के जरिए प्राचीन देवतलाई की साफ-सफाई कर दिया जागरुकता का संदेश

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment