श्रीकृष्णानन्द गुजराती सेन समाज कल्याण संस्थान द्वारा सनातन धर्म प्रचारक श्री व्यास एवं समाजसेवी श्री परिहार का किया सम्मान
कपड़ा प्रथा के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम चलाए जायगे- श्री राठौर
मंदसौर। श्रीकृष्णानन्द गुजराती सेन समाज कल्याण संस्थान के सदस्यों द्वारा शिक्षा जागरूकता को बड़ावा देने कि लिये ग्राम सूरी मे स्व. रामलालजी सेन के पगढ़ी कार्यक्रम में शोक सवेदना व्यक्त की एवं ग्राम आक्या में स्व.श्रीमति रूपाबाई देवड़ा के पगढ़ी कार्यक्रम में शोक सवेदना संदेश की तस्वीर भेट की गई। संस्था के सचिव अशोक परमार ने बताया कि संस्था द्वारा कई कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जा रही है। जिसमे प्रमुख रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा, एवं राजनैतिक नेतृत्व को बड़ाने संबंधित योजना है। संस्था के अध्यक्ष बलराम राठौर द्वारा बताया गया कि समाज मे व्याप्त कुरूतिया जैसे कपड़ा प्रथा के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम चलाए जायगे। आक्या ग्राम में स्व.श्रीमति रूपाबाई देवड़ा के पगढ़ी कार्यक्रम के अवसरप पर संस्था द्वारा समाज के वरिष्ठ समाजसेवी भंवरलाल परिहार बड़वन एवं अफजलपुर से सनातन धर्म के प्रचारक पवन व्यास (सेन) को उत्कृष्ट समाज सेवा सम्मान से सम्मानीत किया गया। समाजसेवी भंवरलाल परिहार ने बताया की समाज मे पगढ़ी कार्यक्रम में चढ़ाए जान वाले कपड़े ससुराल एवं मामा परिवार के ही मान्य किये जाये और उनकी क्वालिटी लाए जायें। इस इवसर पर पुर्व जिला अध्यक्ष दिलीप सेन निडर, संस्था के सदस्य बाबुलाल परिहार करनाखेड़ी, कैलाश भाटी सूठी, दशरथ देवड़ा रामगढ़, सुरेश सेन लोध, दिनेश सौलंकी सुवासरा, भागीरथ सेन डाबला भगवान, युवा जिला अध्यक्ष संजय चौहान बौलिया, देवीलाल सेन तितरोद, मुकेश सेन कोटड़ामाता, पुर्व सरपंच ओमप्रकाश सेन महुआ, मदनलाल सेन दशोरीया आदि मौजुद थे।
ये भी पढ़े – बेमौसम बारिश से कटी हुई प्याज में भारी नुकसान सरकार मुआवजा दे