श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट ने झुग्गी बस्ती में किया चॉकलेट बिस्किट व फल फ्रूट का वितरण !

Shares

श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट ने झुग्गी बस्ती में किया चॉकलेट बिस्किट व फल फ्रूट का वितरण !

नीमच – श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रचारक चंद्रशेखर जायसवार के नेतृत्व एवं मध्य प्रदेश प्रभारी श्रीमती आशा सांभर के मार्गदर्शन में वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय श्री सुरेश जी जैन नीमच की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर नीमच मनासा रोड सिटी थाने के पीछे झुग्गी बस्तीयो मैं मजदूर वर्ग के लोगों के बीच पहुंच छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं और महिला मात् शक्तियों एवं युवा जनों मैं फल फ्रूट चॉकलेट बिस्किट का वितरण किया इस अवसर पर श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रचारक चंद्रशेखर जायसवार ने झुग्गी वासीयो मे शिक्षा की ताकत पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यदि आप लोग अपने बच्चों में शिक्षा का प्रकाश शिक्षा की अलख जागना चाहते हैं तो हमारी ट्रस्ट के माध्यम से आपके बच्चों को पढ़ने लिखने एवं शिक्षित होने के लिए पुस्तक कॉपी स्लेट पेंसिल के साथ-साथ आपके बच्चों को शिक्षित व साक्षर बनाने के लिए एक निशुल्क शिक्षक शिक्षिका की व्यवस्था करने की बात कही इसी कड़ी में मध्यप्रदेश प्रभारी श्रीमती आशा सांभर ने भी उक्त झुग्गी बस्ती वासीयों के छोटे बच्चों के माता-पिता को शिक्षा के प्रति जागरूक कर बच्चों को शिक्षित करने पढ़ने लिखने के लिए प्रेरित किया ओर हर संभव मदद की बात कही अंत में ट्रस्ट के प्रदेश संगठन मंत्री मोहन यादव ने भी कहा कि आप ओर हम सभी एक परिवार का ही हिस्सा है और कभी भी हमारी मदद या सहायता की जरूरत लगे तो श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट आपके साथ खड़ा है !

इस अवसर पर श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रचारक चंद्रशेखर जायसवार,प्रदेश प्रभारी श्रीमती आशा सांभर, प्रदेश संगठन मंत्री मोहन यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल धेंधट, प्रदेश महासचिव दिलीप लालवानी,प्रदेश प्रचारक चंद्रप्रकाश (मोमु) लालवानी, जिला सहसचिव लोकेश खरे समाज सेवी ठाकुर सज्जन सिंह वाघेला, मोहम्मद शफीक कुरैशी,भजन गायक विजय चोहान आदि उपस्थित रहे !

ये भी पढ़े – पैदल यात्रा निकालकर भादवामाता को ओढ़ाई इक्कावन फिट की चुनरी

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment