राजस्‍व महाअभियान के तहत शत प्रतिशत नक्‍क्षा तरमीम का लक्ष्‍य पूर्ण करें-श्री जैन

राजस्‍व महाअभियान के तहत शत प्रतिशत नक्‍क्षा तरमीम का लक्ष्‍य पूर्ण करें-श्री जैन 

नीमच

Shares

राजस्‍व महाअभियान के तहत शत प्रतिशत नक्‍क्षा तरमीम का लक्ष्‍य पूर्ण करें-श्री जैन  

कलेक्‍टर ने राजस्‍व अधिकारियों की बैठक में राजस्‍व महाअभियान की प्रगति की समीक्षा की

नीमच – प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में चलाए जा रहे, राजस्‍व महाअभियान के तहत नक्‍क्षा तरमीम के लिए निर्धारित लक्ष्‍य की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित की जाए। सभी राजस्‍व अधिकारी आगामी एक सप्‍ताह तक नक्‍क्षा तरमीम के कार्य को सर्वोच्‍च प्राथमिकता से करवाये। राजस्‍व महाअभियान के तहत सभी पैरा मीटर्स पर जिले की रैकिंग सुधारने पर विशेष ध्‍यान दें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले के सभी राजस्‍व अधिकारियों की बैठक में राजस्‍व महाअभियान की प्रगति की बिन्‍दुवार,तहसीलवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, एसडीएम नीमच, जावद तथा सभी तहसीलदार एंव नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर श्री जैन ने निर्देश दिए, कि राजस्‍व अधिकारी प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि के तहत शेष रहे,खातेदारों के आधार,बैंक खाते से लिंक करवाये। अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। समय-सीमा से बाहर हो गये, प्रकरणों को सर्वोच्‍च प्राथमिकता से एक सप्‍ताह में निराकृत करें। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि सभी राजस्‍व अधिकारी सीमांकन के लंबित सभी प्रकरणों का तत्‍काल निराकरण करवाकर, आरसीएमएस में दर्ज करवाये। विवादित नामांतरण, बंटवारा के प्रकरणों में 7 दिवस की विज्ञप्ति का प्रकशन कर, प्रकरणों का निराकरण करें।

एडीएम सुश्री नेहा मीना ने राजस्‍व अधिकारियों को निर्देश दिए, कि जिले में कोई भी फौती नामांतरण, बंटवारा का प्रकरण लंबित ना रहे। शत-प्रतिशत फौती नामांतरण सुनिश्चित करवाये। एडीएम ने सख्‍त निर्देश दिए, कि राजस्‍व महाअभियान के पश्‍चात एक भी फौती नामांतरण का प्रकरण लंबित नही रहना चाहिए। यदि कोई प्रकरण लंबित होना पाया जायेगा, तो संबंधित पटवारी के साथ ही राजस्‍व अधिकारी के विरूद्ध भी कार्यवाही की जावेगी। बैठक में बताया गया, कि जिले में स्‍वामित्‍व योजना के तहत बेहतर कार्य हुआ है। एडीएम ने निर्देश दिए, कि स्‍वामित्‍व योजना के व्दितीय प्रकाशन से शेष रहे, ग्रामों का प्रकाशन समय-सीमा में करवाये और स्‍वामित्‍व योजना के प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करवाये।

ALSO READ -  अरावली गौशाला में लंपी वायरस का टीकाकरण किया।

ये भी पढ़े – 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी जगह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *