गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना के सभी कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें-श्री जैन

गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना के सभी कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें-श्री जैन 

नीमच

Shares

गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना के सभी कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें-श्री जैन 

कलेक्‍टर ने की गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना एवं ग्रीनको प्रोजेक्‍ट की समीक्षा 

नीमच – गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना एवं ग्रीनको पावर जनरेशन प्‍लांट के सभी निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करवाएं जाए। निर्माण कार्यो में पारदर्शिता एवं गुणवत्‍ता बनाए रखे। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने शुक्रवार को 1400 करोड के गांधी सागर जल प्रदाय योजना के तहत हर घर नल से जल योजना के निर्माण कार्यो और 1440 मेगावाट के हाईड्रो पावर जनरेशन प्‍लांट के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, जल निगम के महाप्रबंधक श्री जितेन्‍द्र सिह राणावत, श्री सुनील सिह तोमर, मोहम्‍मद हसीन खान एवं ग्रीनको के प्रबंधक श्री अमित सोनी एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। 

     बैठक में जल जीवन मिशन के महाप्रबंधक श्री जितेन्‍द्र राणावत ने बताया, कि इस योजना के तहत नीमच जिले के 646 गांवों में नल से शुद्ध जल प्रदाय किया जाकर, 1.97 लाख परिवारों को लाभांवित किया जावेगा। नीमच जिले में लगभग 415 कि.मी.पाईप लाईन बिछाने का कार्य हो गया है। शेष कार्य तेजी से जारी है, योजना के तहत एक इंटेकवेल 168.72 एम.एल.डी.क्षमता का निर्माणाधीन है। साथ ही बस्‍सीकला में 136 एम.एल.डी.क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्‍लांट भी 20 हेक्‍टेयर क्षेत्र में बन रहा है। बीस नग क्‍लीयर वाटर सम्‍पवेल एवं पम्‍प हाउस एवं कुल 318 आरसीसी ओव्‍हरहेड टैंक में से 129 नग आर.सी.सी.ओव्‍हर हेडटैंक का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। साथ ही 4 हजार कि.मी. से अधिक की पाईपलाईन एवं 1620 कि.मी.क्‍लीयर वाटर पाईपलाईन बिछाने का कार्य भी पूर्ण हो गया है। शेष कार्य तेजी से चल रहा है। सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण कर लिये जायेंगे। 

ALSO READ -  मतदाता विशेष शिविर का आयोजन हुआ

     बैठक में ग्रीनको के अधिकारियों ने बताया नीमच जिले के गांधी सागर जलाशय से सटे खिमला ब्‍लॉक में लगभग 13 हजार करोड लागत से ग्रीनको पॉवर जनरेशन प्रोजेक्‍ट का कार्य तेजी से जारी है। इस परियोजना के तहत गांधी सागर का जल एक बडे सम्‍पवेल में स्‍टोरेज कर उससे बिजली उत्‍पादित की जावेगी। इस प्रोजेक्‍ट की विशेषता यह है, कि इसमें पानी का पुर्न:उपयोग हो सकेगा और बिजली उत्‍पादन से पानी व्‍यर्थ नहीं बहेगा। इस प्रोजेक्‍ट का कार्य मार्च 2025 तक पूरा कर बिजली का उत्‍पादन प्रारंभ हो जायेगा।

    कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि पाईप लाईन बिछाने से क्षतिग्रस्‍त सडकों के रेस्‍ट्रोरेशन का कार्य गुणवत्‍तापूर्ण तेजी से किया जाए, जिससे कि ग्रामीणों को कोई असुविधा ना हो।  

ये भी पढ़े – समाधान आपके व्‍दार योजना के तहत सभी विभाग अधिकाधिक प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें-श्री जैन 

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *