श्री बद्रीलाल जी पुरोहित ने किया भादवामाता धर्मशाला अध्यक्ष का पदभार ग्रहण

Shares

श्री बद्रीलाल जी पुरोहित ने किया भादवामाता धर्मशाला अध्यक्ष का पदभार ग्रहण

मालवा की वैष्णो देवी महामाया भादवामाता के दरबार में स्थित श्री अखिल भारतीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की धर्मशाला के 15 जून को हुए नवीन अध्यक्ष चुनाव में निर्वाचित हुए श्री बद्रीलाल जी पुरोहित ने आज दिनांक 2 जुलाई 2025 बुधवार को शुभ-मुहुर्त में अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला इससे पहले पुर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री कन्हैयालाल जी कि स्मृति में 2 मिनट का माेन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।उसके पश्चात आपने केशबुक पर हस्ताक्षर कर पदभार संभाला । कोषाध्यक्ष महेशचंद जी शर्मा एवं सचिव विष्णुप्रसाद जी शर्मा ने आपको कार्यभार दिया । धर्मशाला में 1 लाख 11 हजार 36 रु. नगद राशि व बैंक में 17 लाख 22 हजार 8 सौ 50 रुपए बैंक में जमा है एवं 1 लाख रु. अन्नक्षेत्र के नाम से अलग से बैंक मे जमा है । वर्तमान में कुल 19 लाख 33 हजार 8 सौ 86 रुपए के बचत राशि धर्मशाला में है ।

इस अवसर पर नवीन कोषाध्यक्ष मनोहरलाल जी पुरोहित व नवीन सचिव घनश्याम जी पुरेहित, समाज के वरिष्ठ श्री शिवनारायण जी शर्मा, ओमप्रकाश जी पुरोहित, रामेश्वर जी जोशी, जगदीशचंद्र पुरोहित, बाबूलाल जी शर्मा, घनश्याम जी जोशी, हिम्मतकुमार जी शर्मा, राकेश जी पुरोहित, सुनील जी पुरेहित, सोमेश्वर जी पुरोहित व भगवतीलाल व्यास उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ ट्रस्ट मंडल के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए

Shares
ALSO READ -  अतिक्रमण हटाने कै लिए संयुक्त टीम ने किया निरीक्षण, दी गई हिदायत
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment