विधायक विपिन जैन के साथ श्रमदानियों ने की शिवना तट के घाटों की सफाई
शिवना शुद्धिकरण अभियान 62 वें दिन भी निरंतर चला
मन्दसौर । शिवना नदी के प्रदूषण मुक्ति अभियान के 62 वे दिन श्रमदानियो द्वारा शिवना तट के आस पास फैले प्लास्टिक कचरे व घाटों की साफ किया गया । इस दौरान एक ट्राली कचरा निकाला गया । 1 मई से निरंतर चलने वाले इस स्वच्छता अभियान की सफलता में विधायक श्री विपिन जैन व निरंतर आने वाले श्रमदानियों का बड़ा योग दान हे । रविवार को श्रमदान के 62 वे दिन भी श्रमदानियों ने नदी के आसपास गाजर घांस उखाड़ कर नदी के घाटों को साफ किया गया ।
इस अवसर पर विधायक विपिन जैन ने कहा कि वर्षा काल के बाद नदी में अब साफ पानी आ गया हे और अब हम सभी को प्लास्टिक कचरा व अन्य चीजें नदी में नहीं डालने का संकल्प लेना चाहिए । श्री जेन ने कहा कि यह अभियान आगे निरंतर जारी रहेगा । मंदसौर वासी हर रविवार को प्रातः 7 से 9 बजे के बीच श्रमदान करने जरूर पधारे ।
रविवार को शिवना शुद्धिकरण अभियान के 62 वे दिन श्रमदान करने वालों में सर्वश्री विधायक विपिन जैन, समाज सेवियों में सर्वश्री हेमराज खाबिया,भंवरलाल प्रजापत,रमेश सोनी, विजय आनंद,नमन पालीवाल,अमलावद गांव से इंद्रेश कुमावत भगत,महिपाल सिंह परिहार महिला नेत्रीयों में इष्टा भाचावत,सोनाली जैन,प्रमिला पंवार,वर्षा धोसरिया,कांग्रेसजन मे सर्वश्री
विकास दशोरा,राजनारायण लाड़,संजय नाहर,दिलीप देवड़ा,साबिर इलेक्ट्रिशन,रमेश सिंगार,विश्वास दुबे,मनोहर नाहटा,अजय सोनी,रमेश ब्रिजवानी,सादिक गोरी,अकरम खान,रमेश कुमावत,दुर्गेश चंदेल,ऋषिराज लाड आदि श्रमदान में उपस्थित रहे ।
ये भी पढ़े – लायंस क्लब मंदसौर स्टार द्वारा डायबिटीज कैंप का आयोजन