जल गंगा संवर्धन  अभियान के तहत ग्राम बमोरा में किया श्रमदान

Shares

जल गंगा संवर्धन  अभियान के तहत ग्राम बमोरा में किया श्रमदान

नीमच –  जल गंगा संर्वधन अभियान के तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार म.प्र.जन अभियान परिषद द्वारा नीमच जनपद के ग्राम बामोरा में मंशापूर्ण बालाजी मंदिर के समीप प्राचीन घाट पर स्वच्छता श्रमदान किया गया। इस मौके पर नवांकुर संस्था के पदाधिकारी, सदस्‍यगण, स्‍थानीय सरपंच एवं पंच तथा अन्य ग्रामीणजनों ने स्‍वच्‍छता के लिए श्रमदान किया।

ये भी पढ़े –  नीमच पुलिस द्वारा जारी एडवाईजरी का पालन करें जिले के नागरिक – एस.पी. 

Shares
ALSO READ -  आज सुबह नीमच शहर की सड़कों पर अपनी पारंपरिक वेशभूषा में साक्षात यमराज चहल कदमी करते हुए नजर आए
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment