रासेयो इकाई मनासा की स्वयंसेविका शिल्पा सेठिया का हुआ राष्ट्रीय एकता शिविर में चयन, करेगी मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व

Shares

रासेयो इकाई मनासा की स्वयंसेविका शिल्पा सेठिया का हुआ राष्ट्रीय एकता शिविर में चयन, करेगी मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व

मनासा/- राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा की स्वयंसेविका शिल्पा सेठिया पिता लक्ष्मी नारायण जी सेठिया का चयन राष्ट्रीय एकता शिविर, जयपुर में सहभागिता हेतु हुआ है। वे 3 फरवरी से 9 फरवरी 2025 तक राष्ट्रीय एकता शिविर जयपुर में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर सहभागिता करेंगी। शिविर के दौरान राजस्थान की संस्कृति, विरासत और धरोहर के साथ-साथ देश के विभिन्न प्रांतों से आए स्वयंसेवकों की संस्कृति, भाषा एवं खानपान से परिचय प्राप्त करेंगे और शिविर में आयोजित गतिविधियों में भाग लेकर नेतृत्व, राष्ट्र व समाज सेवा, चारित्रिक विकास व व्यक्तित्व निर्माण के विभिन्न पहुलवों को सीखेंगे। इनके चयन पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एम.एल. धाकड़,कार्यक्रम अधिकारी प्रो.आशा पटेल सहित समस्त स्टाफ एवं स्वयंसेवकों ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।

ये भी पढ़े –श्री भेरुनाथ की नगरी झांतला में सिंगोली रतनगढ़ धाकड़, समाज, का,ऐतिहासिक, सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment