नीमच जिले के प्रगतिशील किसानों का राज्य के बाहर सात दिवसीय भ्रमण दल रवाना

Shares

नीमच जिले के प्रगतिशील किसानों का राज्य के बाहर सात दिवसीय भ्रमण दल रवाना

नीमच – जिले में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के तहत सात दिवसीय राज्य के बाहर भ्रमण दल को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह चौहान ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस भ्रमण का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीको की जानकारी देना और नवीनतम शोध व नवाचारों की जानकारी देना है।

       सहायक संचालक कृषि नीमच श्री रमेश चंद्र चौहान ने बताया, कि ने बताया कि किसान भ्रमण के दौरान प्राप्त ज्ञान को अपने गांव में साझा करेंगे, ताकि जिले के अन्य किसान भी इन आधुनिक तकनीको को अपना कर अपनी कृषि आय को बढ़ा सके। यह दल गुना, ग्वालियर, मथुरा, जयपुर, अजमेर एवं भीलवाड़ा आदि विभिन्न कृषि अनुसंधान केन्द्रों, पशुपालन एवं डेयरी संस्थानों का दौरा करेंगा।  भ्रमण के दौरान किसान वैज्ञानिकों और कृषि विशेषज्ञों से संवाद कर नवीनतम कृषि तकनीको की जानकारी प्राप्त करेंगे।

ये भी पढ़े – पीएम आवास योजना के सर्वे में सभी पात्र हितग्राहियों के नाम जोडे जाए-श्री वैष्‍णव

Shares
ALSO READ -  अठाना में अधूरे सीसी रोड़ से नागरिक छह माह से पीड़ित -श्री सिसोदिया
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment