नगरपालिका के विकास कार्यों की श्रृंखला निरंतर जारी
विधायक श्री परिहार व नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा के हाथों हुआ वार्ड क्र. 18 में 35 लाख के सीसी रोड का भूमिपूजन
नीमच। नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जारी विकास श्रृंखला के तहत् गुरूवार 12 दिसम्बर को विधायक श्री दिलीपसिह परिहार व नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव ने अन्य अतिथिगणों की उपस्थिति में 35 लाख के दो सीसी रोड का भूमिपूजन कर मुख्यमंत्रीजी द्वारा 11 से 26 दिसम्बर तक आयोजित जनकल्याण पखवाड़े में अम्बेडकर कॉलोनी वासियों को दो-दो सीसी रोड की सौगात दी। इस अवसर पर विधायक व नपाध्यक्ष के साथ ही नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना-करणसिंह परमाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री योगेश जैन, नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष श्री दारासिंह यादव, श्री मोहनसिंह राणावत, लोक निर्माण सभापति श्री मनोहर मोटवानी, वार्ड पार्षद श्री रूपेन्द्र लोक्स के साथ ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री सुनील कटारिया, नपा पार्षद श्रीमती किरण शर्मा, श्री आलोक सोनी, श्री रामचन्द्र धनगर, श्री योगेश कविश्वर, श्री कमल शर्मा, श्री अशोक जोशी, श्री विष्णु राठौर, श्री अरूण प्रजापति, श्री विनीत पाटनी, मंडल महामंत्री श्री दुर्गेश शर्मा भी मंचासीन थे।
वार्ड क्र. 18 में अम्बेडकर मंदिर के यहां आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री परिहार ने कहा कि भाजपा विकास कार्य करने व जनता की समस्याओं के निराकरण में विश्वास करती है। नीमच में भाजपा की नपाध्यक्ष व पार्षदगण शहर की दिशा व दशा सुधारने का कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि हमारा उद्देश्य शहर का विकास करना है और इसी उद्देश्य को लेकर हमने शहर में विकास की जो श्रृंखला प्रारंभ की है वह निरंतर जारी रहेगी। इस दौरान श्रीमती चौपड़ा ने वार्ड क्र. 18 में अब तक हुए लाखों रूपए के अनेक विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि शीघ्र ही विधायकजी के मार्गदर्शन में 55 लाख की लागत से संत रविदास भवन बनाया जाएगा और जो भी कार्य शेष है वे भी पूरे किए जाएंगे। स्वागत् भाषण देते हुए वार्ड पार्षद श्री रूपेन्द्र लोक्स ने कहा कि मेरा उद्देश्य वार्डवासियों की अपेक्षाओं को पूरा करना व वार्ड का विकास कर वार्ड की समस्याओं का निराकरण करना है। जिस पर मैं खरा उतरने का प्रयास कर रहा हूं। इस दौरान लोक निर्माण सभापति श्री मोटवानी ने कहा कि वार्ड के विकास में कोई कमी नही आने देंगे और शेष गलियों में भी पक्के रोड बनाकर जनता को धूल व गंदगी से मुक्ति दिलाएंगे। कार्यक्रम को नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना-करणसिंह परमाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री योगेश जैन, श्री दारासिंह यादव, श्री मोहनसिंह राणावत ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन नपा के ब्रांड एम्बेसेडर श्री विजय बाफना ने किया। आभार मंडल महामंत्री श्री दुर्गेश शर्मा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर बडी संख्या में वार्डवासी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
वार्ड क्र. 34 में गुरूद्वारे के पास आज पैवर ब्लॉक कार्य का भूमिपूजन
नीमच। नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा के मार्गदर्शन में शहर में जारी विकास श्रृंखला के तहत आज 13 दिसंबर शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे वार्ड क्रमांक 34 स्थित गुरूद्वारा के पास 12.40 लाख की लागत से पैवर ब्लॉक कार्य का भूमिपूजन आमंत्रित अतिथिगणो के आतिथ्य में किया जावेगा। उक्त जानकारी देते हुए वार्ड क्रमांक 34 की पार्षद श्रीमती शारदा-दीपक पाटनी ने बताया कि नपा अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चोपड़ा की अध्यक्षता में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री पवन पाटीदार, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री मोहनसिंह राणावत, नपा सीएमओ श्री महेंद्र वशिष्ठ, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना-करणसिंह परमाल, लोक निर्माण सभापति श्री मनोहर मोटवानी एवं समस्त सभापतिगण, पार्षदगण उपस्थित रहेंगे।
पार्षद श्रीमती पाटनी ने बताया कि भूमिपूजन कार्यक्रम में 12.40 लाख रू. की लागत से नगरपालिका कार्यालय के सामने गुरूद्वारा के पास वाली गली में रोड साइड में पैवर ब्लॉक कार्य का भूमिपूजन अतिथिगणों के हाथों संपन्न होगा। पैवर ब्लॉक का कार्य होने से नागरिकों को बारिश में होने वाले कीचड़ और धूल से मुक्ति मिलेगी और क्षेत्र गंदगीमुक्त होगा। श्रीमती पाटनी ने समस्त जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण गणमान्य नागरिकों व क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
ये भी पढ़े – शहर में प्रथम बार हो रहा अनेक सड़कों का चौड़ीकरण