रतलाम प्रेस क्लब द्वारा तीसरे पुरस्कार वितरण समारोह में निर्णायक रहें मंदसौर के वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष नवाल

Shares

रतलाम प्रेस क्लब द्वारा तीसरे पुरस्कार वितरण समारोह में निर्णायक रहें मंदसौर के वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष नवाल

मंदसौर। रतलाम शहर के होटल श्रीजी पैलेस में विगत दिनोंरतलाम प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारिता के भाल पर उत्कृष्टता का तिलक पुरस्कार समारोह भाग 3 का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन में 14 चयनित प्रतिभागियों को 11 हजार रुपए नगद पुरस्कार के साथ शील्ड प्रदान की गई। इसके साथ ही 16 प्रतिभागियों को भी शील्ड प्रदान की गई। स्पर्धा में तीसरी बार प्रिंट, इलेक्ट्रानिक, वेब मीडिया केटेगरी के 3-3 और अन्य केटेगरी के 1-1 पत्रकारों को पुरस्कार मिला। इस दौरान अतिथियों ने इस अनूठे आयोजन की जमकर प्रशंसा की।
सबसे बडी बात रही की इस आयोजन में मंदसौर नगर के दैनिक समाचार पत्र के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष नवाल निर्णायक की भूमिका में थे आपने रतलाम पहुंचकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया और श्रेष्ठ प्रविष्टियों में से सर्वश्रेष्ठ को चुनने में अहम भूमिका निभाई।
इस आयोजन में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले आशुतोष नवाल के साथ्र प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार ललित उपमन्यु , डॉ. प्रकाश हिंदुस्तानी और हर्षवर्धन प्रकाश भी जूरी में शामिल रहे।

इन्होंने जीते उत्कृष्ट पुरस्कार

प्रिंट केटेगरी में विवेक बाफना को स्व. देवकृष्ण व्यास, संजय पाठक को स्व. प्रभाकर माचवे, विकल्प मेहता को स्व. वेद प्रताप वैदिक
इलेक्ट्रानिक आनंद सिंह छाजेड़ स्मृति पुरस्कार सुधीर जैन को, स्व. इंगित गुप्ता स्मृति पुरस्कार साजिद खान को और स्व. इदर तिवारी स्मृति पुरस्कार राजेंद्र केलवा को प्राप्त हुआ।
डिजिटल केटेगरी में गोपाल सिंह नेपाली स्मृति पुरस्कार मिला असीमराज पाण्डेय को, जयकुमार जलज स्मृति पुरस्कार सौरभ कोठारी को, स्व. अजहर हाशमी स्मृति पुरस्कार संयुक्त रूप से केके शर्मा और दिव्यराज सिंह राठौर को प्राप्त हुआ।
फोटोग्राफी में स्व. कृष्णकांत शुक्ला स्मृति पुरस्कार मिला धरम वर्मा को।
खेल केटेगरी का स्पेशल अवार्ड महाराज सज्जन सिंह स्मृति पुरस्कार चंद्रशेखर सोलंकी को प्राप्त हुआ।
कृषि क्षेत्र में स्पेशल अवार्ड हेमंत कुमारी चौधरी स्मृति पुरस्कार प्राप्त हुआ अदिति मिश्रा को।
स्व. ओमप्रकाश दवे स्मृति में साप्ताहिक, पाक्षिक पत्रकारिता के लिए सुरेंद्र छाजेड़ को पुरस्कृत किया गया।
5 दशकों से निरंतर पत्रकारिता के लिए स्व. बीएल मीणा, वंदना मीणा की स्मृति में लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड वरिष्ठ पत्रकार रमेश टांक को प्रदान किया गया।

ALSO READ -  शिवना शुद्धिकरण की सफलता जनसहयोग और संकल्प की जीत है - विधायक विपिन जेन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment