नवरात्र में बेटीयों को दिया जा रहा है आत्मरक्षा प्रशिक्षण

Shares

नवरात्र में बेटीयों को दिया जा रहा है आत्मरक्षा प्रशिक्षण

संस्था युवधर्म द्वारा शक्ति की आराधना का आयोजन 

मन्दसौर ।  संस्था युवधर्म द्वारा मन्दसौर में  नवरात्रि पावन पर्व पर 9 दिवस तक बेटीयों को आत्म रक्षा प्रशिक्षण शक्ति की आराधना का आयोजन पंडित श्री मदनलाल जोशी सभागार संजय गांधी उद्यान  में किया जा रहा है । जो देश भर में अपने आप में अनूठा और अद्वितीय आयोजन है ।

उक्त आयोजन के 180  बेटीयाँ ने पंजीयन करवाया था नियमित रूप से 140 प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है  ।

संस्था युवधर्म द्वारा आयोजित इस शक्ति की आराधना में 

प्रतिदिन बेटीयों को बाहरी  चुनोती से निपटने हेतु आत्म रक्षा की विभिन्न तकनीक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।

उक्त आयोजन का उद्देश्य बेटीयों को समाज के अंदर व्याप्त विकृतियों ने निपटने का आत्मविश्वास जाग्रत करना है । सामाजिक परिवर्तन में सहभागी बनाने हेतु प्रतिदिन परिवार ,संस्कृति, पर्यावरण, स्वानुशासन, सामाजिक सद्भाव, कुटुम्ब परंपरा  से जुड़ने हेतु प्रतिदिन संकल्प दिलाया जा रहा है  ।

संस्था युवधर्म ने इस आयोजन का उद्देश्य बेटीयों को आत्म रक्षा में आत्म निर्भर बनाना ताकि बेटीयाँ विकृत मानसिकता से उत्पन्न  मुश्किल समय मे आत्म विश्वास के साथ प्रत्येक चुनोती का सामना कर सके ।

आयोजन में अतिथि

 इसी क्रम के संस्था के द्वारा आयोजन में गत वर्ष की की तरह ही मात्र शक्ति को मुख्य अतिथियों के रूप में निमंत्रण देकर आग्रह पूर्वक बुलाया जा रहा है। प्रथम दिवस नगर की अधिवक्ता , द्वितीय दिवस ऑटोचालक बहने, तृतीय नगर की सामाजिक गतिविधियों और गैर शासकीय संस्थाओं की प्रमुख बहने । चौथे दिवस नगर की जनप्रतिनिधि एवं लक्ष्मी विद्यालय की शिक्षिका ओं द्वारा आरती की गई ।

ALSO READ -  मां भवानी गरबा मंडल में शस्त्र पूजन के बाद शस्त्र के साथ हुआ गरबे का आयोजन

आज नगर की महिला चिकित्सक आरती की मुख्य अतिथि के रूप के निमंत्रण किया गया है ।

2 अक्टूबर विजया दशमी पर शस्त्र पूजन एवं शस्त्र प्रदर्शन 

 2 अक्टूबर  विजया दशमी को शाम 4 बजे से 7 बजे तक बेटीयों द्वारा शस्त्र पूजन एवं  प्राप्त प्रशिक्षण का सार्वजनिक प्रदर्शन  कार्यक्रम संजय गांधी उद्यान परिसर में रखा जाएगा ।

जिसमे बेटीयों में माता पिता व नगर के नागरिकों को उत्साहवर्धन हेतु आयोजन देखने प्रशिक्षण स्थल पर आने  आग्रह किया जा रहा है।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment