सी एम राइज शासकीय उमावि अठाना के छात्र फरहान का राज्य स्तर के लिए चयन
अठाना। स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएम राइज अठाना में संचालित व्यावसायिक शिक्षा के ट्रेड आईटी/आईटीईएस तथा ब्यूटी एंड वैलनेस में स्टार प्रोजेक्ट के अंतर्गत व्यावसायिक शिक्षा आधुनिक युग की मांग विषय पर आयोजित कौशल प्रदर्शनी मे आईटी /आईटीईएस ट्रेड के छात्र फरान फिरोज खान ने व्यावसायिक प्रशिक्षिका गरिमा जोशी के मार्गदर्शन में एक वर्किंग मॉडल तैयार किया जिसका शीर्षक 3D होलोग्राम था विद्यार्थी का यह मॉडल पहले स्कूल स्तर पर प्रथम तथा जिला स्तर पर आयोजित कौशल प्रदर्शनी में सभी ट्रेड में राज्य स्तर पर प्रदर्शनी के लिए चयनित हुआ है
जिला स्तरीय प्रदर्शनी में केवल दो छात्र राज्य स्तर के लिए चयनित हुए हैं उनमें से एक छात्र फरहान है
दिनांक 22 नवंबर 2024 Zero भोपाल में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में विद्यालय के होनहार छात्र फरहान पिता फिरोज जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे
फरहान की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार गोर्वान्वित हुआ है
इस उपलब्धि पर विद्यालय प्राचार्य श्री धर्मेश दुबे ने छात्र एवं उनकी प्रशिक्षिका को राज्य स्तर पर चयन होने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। शांतिलाल चौहान द्वारा फोटो प्रेषित है
ये भी पढ़े – तेजाजी महाराज ने धर्म व वचनों के खातिर अपने प्राणो का बलिदान दिया।